SECR Apprentice Recruitment 2024: 1113 पदों के लिए करें आवेदन करें, योग्यता, चयन प्रक्रिया समेत डिटेल चेक करें

Published : Apr 04, 2024, 05:49 PM IST
SECR Apprentice Recruitment 2024

सार

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपरेंटिस पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान के जरिए 1113 पद पर योग्य व चयनित कैंडिडेट की बहाली की जायेगी।

SECR Apprentice Recruitment 2024: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, SECR ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से संगठन में 1113 पदों पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की बहाली की जायेगी।

1 मई तक आवेदन का मौका

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 अप्रैल को शुरू हुई और 1 मई, 2024 को बंद हो जाएगी। पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल आगे पढ़ें।

वैकेंसी डिटेल

  • डीआरएम कार्यालय, रायपुर मंडल: 844 पद
  • वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर: 269 पद

पात्रता मापदंड, आयु सीमा

जो उम्मीदवार प्रशिक्षु पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ 10+2 शिक्षा प्रणाली के तहत 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रासंगिक ट्रेड में आई.टी.आई. कोर्स उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में मैट्रिक और आईटीआई दोनों परीक्षाओं में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेना शामिल है, जिसमें दोनों को समान महत्व दिया जाता है। चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय मेडिकल सर्टिफिकेट लाने की सलाह दी जा सकती है।

अन्य डिटेल

यदि कोई उम्मीदवार एससी/एसटी/ओबीसी समुदाय से है, तो उसे उपरोक्त वेब पोर्टल पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी हालिया जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा और अपना आधार भी सत्यापित करना होगा। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

South East Central Railway अपरेंटिस भर्ती 2024, 12 अप्रैल तक करें आवेदन, 733 वैकेंसी के लिए योग्यता, चयन प्रक्रिया जानें

JEE Main 2024 एग्जाम से पहले हो रहा स्ट्रेस तो ऐसे करें दूर, परीक्षा हॉल में ऐसी हो स्ट्रेटजी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

CLAT Result 2026 Date: क्लैट रिजल्ट आज या कल? जानें सही डेट-स्कोरकार्ड डाउनलोड स्टेप्स
Vijay Diwas 2025: 16 दिसंबर को क्यों मनाते हैं विजय दिवस, जानिए 1971 भारत-पाक युद्ध की कहानी