IAF ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सैलरी कितनी है, ISS पर रहने के लिए कितने पैसे मिलेंगे

Published : Jun 10, 2025, 05:02 PM ISTUpdated : Jun 10, 2025, 05:05 PM IST

Shubhanshu Shukla Salary: IAF के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अब Axiom Mission-4 से अंतरिक्ष की उड़ान भरने जा रहे हैं। जानिए ISS जाने वाले इस भारतीय एस्ट्रोनॉट की पढ़ाई, फैमिली, करियर, सैलरी और उनके पर्सनल लाइफ की रोचक बातें।

PREV
111
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सैलरी कितनी है?

भारत के फाइटर पायलट और अब अंतरिक्ष की उड़ान भरने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। एक तरफ वो ISRO के गगनयान मिशन के लिए चुने गए हैं, वहीं दूसरी ओर वो अमेरिका के स्पेस मिशन Axiom Mission-4 (Ax-4) का भी हिस्सा हैं। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठना लाज़मी है कि आखिर इस रैंक और जिम्मेदारियों के साथ शुभांशु शुक्ला की सैलरी कितनी होती है? और स्पेस मिशन के लिए उन्हें कितने पैसे मिलेंगे।

211
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सैलरी

शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना (IAF) में ग्रुप कैप्टन के पद पर कार्यरत हैं। यह रैंक सेना में कर्नल के बराबर मानी जाती है। इस रैंक पर मिलने वाली बेस सैलरी करीब ₹1.30 लाख से ₹2.00 लाख प्रति माह होती है। बेसिक सैलरी के अलावा कई तरह के भत्ते (Allowances) भी मिलते हैं। इन सभी को मिलाकर शुभांशु शुक्ला की महीने की कुल इनकम ₹2.5 लाख से ₹3 लाख तक पहुंच सकती है। 

311
स्पेस मिशन के लिए शुभांशु शुक्ला को कितने पैसे मिलेंगे

अब बात करें स्पेस मिशन से मिलने वाले विशेष इंसेंटिव की, तो जब कोई अफसर ISRO या विदेशों के साथ जुड़कर स्पेस मिशन का हिस्सा बनता है, तो उसे अलग से ट्रेनिंग भत्ते और स्पेस अलाउंस भी मिलते हैं। Axiom Mission-4 जैसा इंटरनेशनल मिशन होने के कारण शुभांशु शुक्ला को इसमें से अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्टाइपेंड और रिसर्च इंसेंटिव भी मिल सकते हैं। हालांकि इन अमाउंट्स को लेकर कोई ऑफिशियल आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन अनुमान लगाया जाता है कि इस तरह के मिशन में चुने गए अधिकारी को ₹50 लाख से ₹1 करोड़ तक के अतिरिक्त लाभ मिल सकते हैं। वहीं भारत ने एक्सिओम-4 मिशन के लिए 548 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जिसमें शुभांशु की यात्रा, प्रशिक्षण और मिशन के अन्य खर्चे शामिल हैं।

411
शुभांशु शुक्ला की पर्सनल लाइफ

लखनऊ के पास के एक सामान्य परिवार से आने वाले शुभांशु शुक्ला की पढ़ाई, करियर और अब Axiom Mission-4 में चुना जाना हर युवा के लिए प्रेरणा है। जानिए शुभांशु शुक्ला के IAF Career, सैलरी, फैमिली से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ की रोचक बातें।

511
शुभांशु शुक्ला का शानदार एजुकेशन क्वालिफिकेशन, NDA से M.Tech तक

शुभांशु शुक्ला ने अपनी स्कूलिंग लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से की थी। उन्हें बचपन से ही देशभक्ति का जुनून था, खासकर 1999 में कारगिल युद्ध के बाद। परिवार को बिना बताए उन्होंने NDA की परीक्षा दी और उसमें चयनित भी हो गए। 2005 में उन्होंने कंप्यूटर साइंस में B.Sc. किया और इसके बाद बैंगलोर स्थित IISc से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में M.Tech की डिग्री हासिल की।

611
फाइटर पायलट के तौर पर पूरी की ट्रेनिंग

2006 में उन्होंने भारतीय वायुसेना (IAF) में कमीशन प्राप्त किया और फाइटर पायलट के तौर पर अपनी ट्रेनिंग पूरी की। वे अब तक Su-30 MKI, MiG-21, Jaguar और कई अन्य एयरक्राफ्ट्स पर 2000 घंटे से ज्यादा उड़ान भर चुके हैं। 2024 में उन्हें प्रमोशन के बाद ग्रुप कैप्टन बना दिया गया। उन्होंने रूस और भारत में मिलकर स्पेस ट्रेनिंग भी पूरी की है।

711
Axiom Mission-4 के तहत 14 दिनों तक स्पेस स्टेशन पर रहेंगे शुभांशु शुक्ला

ISRO और IAF के Astronaut Training Program में चुने जाने के बाद शुभांशु शुक्ला को भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन Gaganyaan के लिए भी तैयार किया गया है। फरवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उन्हें देश के संभावित अंतरिक्षयात्रियों में से एक घोषित किया। अब वे Axiom Mission-4 (Ax-4) का हिस्सा बनकर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन की तरफ उड़ान भर रहे हैं। इस मिशन के तहत वह 14 दिनों तक स्पेस स्टेशन पर रहेंगे और 60 से ज्यादा साइंटिफिक रिसर्च स्टडीज को अंजाम देंगे।

811
भारत के लिए बेहद खास है शुभांशु शुक्ला का यह मिशन

शुभांशु का यह मिशन भारत के लिए बेहद खास है क्योंकि यह पहली बार है जब कोई भारतीय नागरिक वाणिज्यिक स्पेस मिशन का हिस्सा बनकर अमेरिकी और यूरोपीय एस्ट्रोनॉट्स के साथ स्पेस में रिसर्च करेगा। मौसम के कारण लॉन्च थोड़ा टला जरूर है, लेकिन जोश और उम्मीदें बरकरार हैं। अब यह लॉन्च 10 जून के बजाय 11 जून को होगा।

911
सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी हैं शुभांशु शुक्ला के पिता

अब बात करते हैं उनके परिवार की, जो हमेशा उनके साथ मजबूती से खड़ा रहा। उनके पिता शम्भु दयाल शुक्ला एक सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी हैं और मां आशा शुक्ला एक घरेलू महिला हैं। उनका पूरा परिवार बेहद धार्मिक है और शुभांशु की सलामती के लिए सुंदरकांड पाठ और पूजा-पाठ कर रहा है।

1011
शुभांशु शुक्ला की पत्नी हैं डेंटिस्ट

शुभांशु शुक्ला की दो बहनें हैं, एक MBA ग्रेजुएट और दूसरी एक स्कूल टीचर। दिलचस्प बात ये है कि शुभांशु NDA की परीक्षा उस समय दे बैठे थे जब बड़ी बहन की शादी चल रही थी। उनकी पत्नी डॉक्टर काम्या शुभा शुक्ला एक डेंटिस्ट हैं और उनका बेटा कियाश अभी छह साल का है।

1111
शुभांशु शुक्ला की कामयाबी केवल एक व्यक्ति की नहीं पूरे देश की

शुभांशु शुक्ला की ये कामयाबी केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि उस भारत की पहचान है जो अब स्पेस मिशन में भी अमेरिका, रूस और यूरोप जैसी स्पेस पावर के बराबर खड़ा हो रहा है। Gaganyaan और Ax-4 जैसे मिशनों में भारत की भागीदारी और शुभांशु जैसे अफसरों की मेहनत से यह तय है कि आने वाला समय भारत के लिए और भी उज्ज्वल होगा।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories