रेलवे में 1785 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती! 10वीं पास ITI कैंडिडेट करें अप्लाई

Published : Nov 29, 2024, 12:18 PM IST
railways in festival season list

सार

South Eastern Railway Apprentice Recruitment 2024: दक्षिण-पूर्व रेलवे में 1785 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 10वीं पास और ITI वाले उम्मीदवार 27 दिसंबर तक rrcser.co.in पर आवेदन कर सकते हैं। चयन मेरिट के आधार पर होगा।

South Eastern Railway Apprentice Recruitment 2024: दक्षिण-पूर्व रेलवे ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दक्षिण-पूर्व रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcser.co.in और iroams.com/RRCSER24/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1,785 पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की लास्ट डेट 27 दिसंबर 2024 है।

Eligibility Criteria: योग्यता मानदंड

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, जिसमें कम से कम 50% अंक (अतिरिक्त विषयों को छोड़कर) प्राप्त किए हों। साथ ही, उम्मीदवार के पास उस ट्रेड में ITI पास प्रमाण पत्र होना चाहिए, जिस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप की जानी है, और यह प्रमाणपत्र NCVT/SCVT से प्राप्त होना चाहिए।

Age Limit: आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 तक 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर की जाएगी।

Selection Process: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन मेरीट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जो प्रत्येक ट्रेड के लिए तैयार की जाएगी। यह लिस्ट मैट्रिकुलेशन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। मैट्रिकुलेशन में कम से कम 50% कुल अंकों की आवश्यकता होगी, जो सभी विषयों के कुल अंकों को मिलाकर निकाली जाएगी, न कि सिर्फ विशिष्ट विषयों या विषयों के समूहों के आधार पर।

Application Fee: आवेदन शुल्क

  • आवेदन शुल्क ₹100 है, जो SC, ST, PWD और महिला उम्मीदवारों से नहीं लिया जाएगा।
  • शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, UPI, या E-Wallet के माध्यम से किया जा सकता है।

इंपोर्टेंट डेट्स

  • आवेदन प्रारंभ: 28 नवंबर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 27 दिसंबर 2024

South Eastern Railway Apprentice Recruitment 2024 Ddetailed Notification

कैसे करें आवेदन?

  • उम्मीदवार को सबसे पहले दक्षिण-पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in या iroams.com/RRCSER24/ पर जाना होगा।
  • वहां दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन पत्र भरना होगा।
  • आवेदन पत्र में सभी विवरण सही-सही भरें और अपनी फोटो और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
  • अधिक जानकारी और आवेदन से संबंधित डिटेल के लिए दक्षिण-पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

ये भी पढ़ें

अरविंद केजरीवाल का IIT ग्रेजुएट बेटा पुलकित, जानिए क्या करता है?

चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी, बांग्लादेश में गिरफ्तार हिंदू नेता कौन?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?