Sarkari Naukri: SSC CGL 2025 रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया, यहां से डाउनलोड करें नोटिफिकेशन PDF

Published : Jun 09, 2025, 11:36 AM IST
SSC CGL notification 2025 download pdf

सार

SSC CGL Registration 2025 Direct Link: SSC CGL 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 9 जून से शुरू हैं। 4 जुलाई तक ssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। टियर-1 परीक्षा 13 से 30 अगस्त के बीच होगी। जानिए पूरी डिटेल और लेटेस्ट अपडेट्स।

SSC CGL Registration 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से SSC CGL 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 9 जून 2025 से से शुरू है। आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 4 जुलाई 2025 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

SSC CGL Tier-1 एग्जाम डेट

SSC CGL Notification 2025 के अनुसार इस साल कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है। SSC CGL Tier-1 परीक्षा 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें तय समय सीमा के भीतर आवेदन फॉर्म भरना होगा।

SSC CGL 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर “New User? Register Now” पर क्लिक करें।
  • अब अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, जन्मतिथि, योग्यता, पता आदि से One-Time Registration (OTR) पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
  • इसके बाद SSC CGL 2025 Application Form को ध्यान से भरें।
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स जैसे पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • सभी जानकारियों की एक बार फिर से चेक करें।
  • ₹100 का आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड (UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) से जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

SSC CGL Registration 2025 direct link ssc.gov.in

SSC CGL 2025 notification PDF download here

SSC CGL 2025 Edit Option और एप्लिकेशन फीस

फॉर्म भरने के बाद अगर आप कोई गलती सुधारना चाहते हैं, तो 2 बार एडिट की सुविधा मिलेगी। पहली बार फॉर्म एडिट करने के लिए ₹200 और दूसरी बार के लिए ₹500 शुल्क देना होगा।

SSC CGL 2025 से जुड़ी जरूरी बातें

  • SSC CGL 2025 परीक्षा मोड: ऑनलाइन (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट)
  • SSC CGL 2025 आवेदन की तारीख: 9 जून से 4 जुलाई 2025 तक
  • SSC CGL 2025 एग्जाम डेट: 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए