SSC CHSL 2024: 3712 वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ssc.gov.in पर आवेदन का तरीका, योग्यता, फीस समेत डिटेल

Published : Apr 09, 2024, 11:25 AM IST
SSC CHSL 2024 registration

सार

SSC CHSL 2024: एसएससी सीएचएसएल 2024 परीक्षा के माध्यम से इस बार लगभग 3,712 रिक्तियां भरी जाएंगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

SSC CHSL 2024: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने नोटिफिकेशन जारी करने के बाद संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (एसएससी सीएचएसएल 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवारों के लिए एसएससी सीएचएसएल टियर 1 नोटिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन लिंक आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध है। इस बार परीक्षा के माध्यम से लगभग 3,712 रिक्तियां भरी जाएंगी। आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई है।

एसएससी सीएचएसएल 2024: इंपोर्टेंट डेट्स

  • एप्लीकेशन विंडो: 8 अप्रैल से 7 मई (रात 11 बजे)।
  • फीस पेमेंट लास्ट डेट: 8 मई (रात 11 बजे)।
  • करेक्शन विंडो: 10 से 11 मई (रात 11 बजे)।
  • टियर 1 परीक्षा: 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10, 11 और 12 जुलाई, 2024
  • टियर 2 परीक्षा: डेट बाद में घोषित की जाएगी।

वैकेंसी में हो सकता है बदलाव

ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बताया गया है कि रिक्तियों की संख्या अस्थायी है और सटीक संख्या बाद में निर्धारित की जाएगी। इसमें बदलाव भी संभव है।

एसएससी सीएचएसएल 2024: पात्रता

आयु सीमा: 1 अगस्त 2024 को आवेदक की आयु 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए, अर्थात आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का जन्म 2 अगस्त 1997 से पहले और 1 अगस्त 2006 के बाद नहीं होना चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू होगी।

एसएससी सीएचएसएल 2024: शैक्षिक योग्यता

मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन एंड मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर में डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)/डीईओ ग्रेड 'ए' के ​​लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित विषय के साथ साइंस स्ट्रीम में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। या उसके बराबर डिग्री होनी चाहिए। अन्य विभागों या मंत्रालयों में डीईओ/डीईओ ग्रेड 'ए' और सभी एलडीसी/जेएसए पदों के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। जो उम्मीदवार अपनी कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं यदि उनके पास 1 अगस्त, 2024 की कट-ऑफ तारीख तक या उससे पहले आवश्यक योग्यता उपलब्ध हो।

एसएससी सीएचएसएल 2024: आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क ₹100 है। महिला उम्मीदवारों और आरक्षण के लिए पात्र अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

SSC CHSL 2024 notification here

SSC CHSL 2024 direct link to apply

ये भी पढ़ें

SSC CHSL 2024 नोटिफिकेशन ssc.gov.in पर जारी, टियर 1 परीक्षा की डेट, वैकेंसी समेत पूरी डिटेल चेक करें

SSC ने मई-जून कैलेंडर में किया बदलाव, सीपीओ, सीएचएसएल, जेई परीक्षाओं की नई डेट जारी, देखें

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

UPSC NDA 2026: क्या बिना मैथ्स भी भर सकते हैं फॉर्म?
JEE Main 2026: लास्ट मंथ में ऐसे करें तैयारी, टॉप रैंक पक्की