SSC CHSL Exam 2024: आज बंद हो जाएगी करेक्शन विंडो , दो बार फॉर्म एडिट करने का मिलेगा मौका, भरनी होगी इतनी फीस

Published : May 11, 2024, 04:25 PM ISTUpdated : May 11, 2024, 05:37 PM IST
SSC CHSL Exam 2024

सार

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2024 करेक्शन विंडो आज, 11 मई, 2024 को ssc.gov.in पर बंद हो जाएगी। करेक्शन विंडो का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।

SSC CHSL Exam 2024: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन आज 11 मई, 2024 को एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2024 के लिए करेक्शन विंडो बंद कर देगा। जो उम्मीदवार संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर परीक्षा, 2024 के लिए भरे गये अपने एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं, वे एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर एक्टिव करेक्शन विंडो के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो के दौरान कैंडिडेट को एडिट एप्लीकेशन को दो बार सही करने और फिर से सबमिट करने की अनुमति दी जाएगी।

SSC CHSL Exam 2024 application form corrections direct link

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2024: फॉर्म करेक्शन कैसे करें

करेक्शन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर उपलब्ध एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • दिये गये स्थान पर अपना लॉगिन डिटेल भरें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • सबमिट पर क्लिक करते ही आपका एप्लीकेशन फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म को चेक करें और जरूरी परिवर्तन करें।
  • एक बार बदलाव कर लेने के बाद फिर से अपना फॉर्म सही-सही चेक करें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और प्रोसेसिंग फीस पेमेंट करें।
  • एक बार फिर सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

SSC CHSL Exam 2024: फॉर्म करेक्शन फीस

पहली बार करेक्शन करने और संशोधित आवेदन दोबारा जमा करने के लिए 200 रुपये और दूसरी बार करेक्शन करने और संशोधित आवेदन फॉर्म दोबारा जमा करने के लिए 500 रुपये का करेक्शन शुल्क है। करेक्शन शुल्क सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों पर समान रूप से लागू होगा। पेमेंट ऑनलाइन करना है।

SSC CHSL Exam 2024: कब होगी परीक्षा

टियर I परीक्षा जून-जुलाई 2024 में आयोजित की जाएगी। इस बार विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, कार्यालयों के लिए लोअर डिवीजनल क्लर्क, जूनियर सचिवालय असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटरों की लगभग 3,712 रिक्तियां परीक्षा के माध्यम से भरी जाएंगी। अन्य संबंधित डिटेल के लिए कैंडिडेट एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Mothers Day 2024: जानिए 5 पावरफुल मां को, जो टैलेंट में भी हैं नंबर 1

अनंत को डाइटिंग करते देख नहीं माना मां नीता अंबानी का दिल, फिर किया ये

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?