एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद, कैंडिडेट कांस्टेबल (जीडी) कंप्यूटर बेस्ड का रिजल्ट ऑफिशियल ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
SSC GD Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 जारी करेगा। एसएससी जीडी सीबीटी एग्जाम प्रोविजनल आंसर की और उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं इस महीने की शुरुआत में ssc.gov.in पर प्रदर्शित की गई थीं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिजल्ट लिंक में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर, कट-ऑफ मार्क्स और अन्य डिटेल मिलेंगे।
SSC GD Exam 2024: कब हुई थी परीक्षा
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स परीक्षा 2024 में राइफलमैन (जीडी) के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) 20 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित किया गया था और इसके लिए पुन: परीक्षा आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा, उनकी परीक्षा 30 मार्च को आयोजित की गई थी।
SSC GD Result 2024: वैकेंसी डिटेल्स
एसएससी जीडी 2024 भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 26,146 रिक्तियों पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की बहाली की जायेगी। इसमें से 6,174 बीएसएफ के लिए, 11,025 सीआईएसएफ के लिए, 3,337 सीआरपीएफ के लिए, 635 एसएसबी के लिए, 3,189 आईटीबीपी के लिए, 1,490 एआर के लिए और 296 एसएसएफ के लिए होंगे। .
चयनित उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा
एसएससी जीडी 2024 सीबीटी में सफल होने वाले उम्मीदवारों को बाद के चरणों में शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), चिकित्सा परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड में शामिल होना पड़ेगा।
एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?
ये भी पढ़ें