SSC JE 2024: 968 जूनियर इंजीनियर पोस्ट के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, ssc.gov.in पर करें अप्लाई

Published : Apr 18, 2024, 04:22 PM IST
SSC JE 2024 last date to apply

सार

SSC JE 2024 Last Date to Apply: एसएससी जूनियर इंजीनियर के 968 पदों पर आवेदन करने की आज, 18 अप्रैल को लास्ट डेट है। वैसे कैंडिडेट जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है समय रहते ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना फॉर्म जमा कर दें। 

SSC JE 2024 Last Date to Apply: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) आज, 18 अप्रैल को जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा, 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा। योग्य व इच्छुक कैंडिडेट जिन्होंने अब तक अपना फॉर्म सबमिट नहीं किया है समय रहते ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर लें।

SSC JE 2024 वैकेंसी डिटेल

कर्मचारी चयन आयोग एसएससी जेई 2024 परीक्षा के माध्यम से विभिन्न संगठनों में कुल 968 जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति करें। शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा समेत अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार डिटेल नोटिफिकेशन नीचे चेक कर सकते हैं।

SSC JE 2024 notification link

SSC JE 2024 एप्लीकेशन फीस

एसएससी जेई परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को फीस के तौर पर 100 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। महिलाओं और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) वाले व्यक्तियों और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों को परीक्षा शुल्क से छूट दी गई है। एसएससी जेई परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 19 अप्रैल है। करेक्शन विंडो की मदद से 22 से 23 अप्रैल के बीच फॉर्म करेक्शन कर सकेंगे।

SSC JE 2024 कब होगी परीक्षा

एसएससी जेई पेपर 1 परीक्षा टेंटेटिव डेट 4 से 6 जून, 2024 के लिए निर्धारित है। पेपर 2 परीक्षा की तारीखों की सूचना के बारे में जानकारी अबतक नहीं दी गई है।

SSC JE 2024 Direct link to apply

SSC JE 2024 एग्जाम पैटर्न

एसएससी जेई परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगी। दो पेपर होंगे - पेपर 1 और पेपर 2, प्रत्येक पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन होंगे। पेपर 1 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग होती जिसके तहत एक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। वहीं पेपर 2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 मार्क्स काटे जायेंगे।

ये भी पढ़ें

Google Layoffs 2024: गूगल में फिर छंटनी, इस जॉब कट का इंडिया बेंगलुरु से खास कनेक्शन, जानिए किस डिपार्टमेंट पर गिरेगी गाज

PSEB 10th Result 2024: पंजाब बोर्ड 10वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, लड़कों से 1.64% ज्यादा पास, 10 ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स भी सफल

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RRB NTPC ग्रेजुएट CBT 2 रिजल्ट 2025 जारी, यहां चेक करें मेरिट लिस्ट और आगे का प्रोसेस
Bombay HC Jobs 2025: क्लर्क से चपरासी तक 2381 वैकेंसी, कौन पात्र और कब तक करें अप्लाई