
SSC JE 2024 Last Date to Apply: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) आज, 18 अप्रैल को जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा, 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा। योग्य व इच्छुक कैंडिडेट जिन्होंने अब तक अपना फॉर्म सबमिट नहीं किया है समय रहते ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर लें।
SSC JE 2024 वैकेंसी डिटेल
कर्मचारी चयन आयोग एसएससी जेई 2024 परीक्षा के माध्यम से विभिन्न संगठनों में कुल 968 जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति करें। शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा समेत अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार डिटेल नोटिफिकेशन नीचे चेक कर सकते हैं।
SSC JE 2024 notification link
SSC JE 2024 एप्लीकेशन फीस
एसएससी जेई परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को फीस के तौर पर 100 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। महिलाओं और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) वाले व्यक्तियों और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों को परीक्षा शुल्क से छूट दी गई है। एसएससी जेई परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 19 अप्रैल है। करेक्शन विंडो की मदद से 22 से 23 अप्रैल के बीच फॉर्म करेक्शन कर सकेंगे।
SSC JE 2024 कब होगी परीक्षा
एसएससी जेई पेपर 1 परीक्षा टेंटेटिव डेट 4 से 6 जून, 2024 के लिए निर्धारित है। पेपर 2 परीक्षा की तारीखों की सूचना के बारे में जानकारी अबतक नहीं दी गई है।
SSC JE 2024 Direct link to apply
SSC JE 2024 एग्जाम पैटर्न
एसएससी जेई परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगी। दो पेपर होंगे - पेपर 1 और पेपर 2, प्रत्येक पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन होंगे। पेपर 1 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग होती जिसके तहत एक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। वहीं पेपर 2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 मार्क्स काटे जायेंगे।
ये भी पढ़ें
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi