सार
Google में एक बार फिर छंटनी की तैयारी कर ली गई है। इस बार Google में नौकरियों में छंटनी के लेटेस्ट राउंड में भारत और बेंगलुरु के बीच भी गहरा संबंध है। जानिए इस बार छंटनी से गूगल का कौन सा डिपार्टमेंट प्रभावित होगा और किने स्टाफ की नौकरी जायेगी।
Google Layoffs 2024: यूएस टेक दिग्गज Google पहले ही अपने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुका है। और एक बार फिर छंटनी की तैयारी में है। कॉस्ट कटिंग के नाम पर यह सर्च इंजन एक बार फिर अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहा है। इस बार छंटनी का असर गूगल के फाइनेंस और रियल एस्टेट डिपार्टमेंट पर पड़ रहा है। इससे पहले Google की मूल कंपनी अल्फाबेट ने पिछले साल ही 12,000 स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया था जो इसके वर्कपोर्स का 6% प्रतिशत था।
जनवरी 2024 में भी हुई थी कंपनी में छंटनी
Google ने जनवरी 2024 में अपनी इंजीनियरिंग, हार्डवेयर और असिस्टेंट टीमों सहित कई टीमों से सैकड़ों कर्मचारियों को निकाल दिया था क्योंकि कंपनी ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी कैपिसिटी के निर्माण पर फोकस किया था। इस छंटनी को लेकर कंपनी की ओर से कहा गया था कि हमारे पास महत्वाकांक्षी लक्ष्य हैं और हम इस वर्ष अपनी बड़ी प्राथमिकताओं में निवेश करेंगे। छंटनी की जानकारी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक इंटरनल नोट के जरिए अपने कर्मचारियों को दी थी।
गूगल के इन डिपार्टमेंट्स पर लटकी तलवार
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में बिजनेस इनसाइडर के रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि Google के एक प्रवक्ता ने छंटनी की पुष्टि की है। जिसके अनुसार कहा गया है कि छंटनी से प्रभावित होने वाले कर्मचारी इंटरनल रोल के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। नये जॉब कट में, फाइनेंस डिपार्टमेंट में ट्रेजरी, प्रोफेशनल सर्विसेज और रेवेन्यू कैश ऑपरेशंस के कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने के लिए कहा गया है। Google के फाइनेंस हेड रूथ पोराट ने अपने कर्मचारियों से कहा कि कंपनी अन्य स्थानों पर अपने डेवलपमेंट सेंटर विकसित करेगी।
Google छंटनी 2024 का बेंगलुरु, इंडिया से क्या है कनेक्शन
ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार Google में नौकरियों में छंटनी के लेटेस्ट राउंड का भारत और बेंगलुरु से संबंध है। बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार Google प्रवक्ता ने कहा है कि प्रभावित भूमिकाओं का एक छोटा प्रतिशत प्रमुख केंद्रों में स्थानांतरित किया जाएगा जहां कंपनी अपना निवेश बढ़ा रही है। इन प्रमुख केंद्रों में भारत, शिकागो, अटलांटा और डबलिन शामिल हैं। इसके अलावा, Google के फाइनेंस हेड पोराट ने कहा कि कंपनी पुनर्गठन के हिस्से के रूप में बैंगलोर, मैक्सिको सिटी और डबलिन जैसे स्थानों में डेवलपमेंट सेंटर बनाएगी। बता दें कि इस नई छंटनी से कितने कर्मचारी प्रभावित होंगे इसकी संख्या के बारे में अबतक जानकारी नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें