SSC MTS Vacancy List 2025 जारी, जानिए मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के कितने पदों पर होगी भर्ती?

Published : Sep 10, 2025, 05:07 PM ISTUpdated : Sep 10, 2025, 05:19 PM IST
SSC MTS Vacancy List 2025

सार

SSC MTS 2025 Vacancy: एसएससी की ओर से एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए टेंटेटिव वैकेंसी लिस्ट जारी कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं। लिंक यहां भी दिया गया है। जानिए कितनी वैकेंसी हैं और परीक्षा कब होगी?

SSC MTS Vacancy 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और SSC MTS परीक्षा 2025 के लिए अप्लाई कर चुके हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC and CBN) भर्ती 2025 के लिए टेंटेटिव वैकेंसी लिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट आप एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

कितनी हैं कुल वैकेंसी?

ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, इस बार कुल 8021 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें-

  • 6078 पद MTS (NT), आयु सीमा 18 से 25 साल
  • 732 पद MTS (NT), आयु सीमा 18 से 27 साल
  • 1211 पद हवलदार (CBIC और CBN) के हैं।

कैसे डाउनलोड करें SSC MTS वैकेंसी लिस्ट

अगर आप टेंटेटिव वैकेंसी लिस्ट देखना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर SSC MTS 2025 टेंटेटिव वैकेंसी लिस्ट का नोटिस लिंक क्लिक करें।
  • एक नया PDF खुलेगा, जिसमें पूरी वैकेंसी डिटेल होगी।
  • इसे डाउनलोड कर लें और जरूरत पड़ने पर प्रिंट निकाल लें।

SSC MTS 2025 Tentative Vacancies Official Notice Here

ये भी पढ़ें- RRB Group D Exam 2025 डेट जारी: 32,438 वैकेंसी के लिए रेलवे भर्ती परीक्षा का शेड्यूल यहां देखें

SSC MTS परीक्षा 2025 कब होगी?

यह कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगी। यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 रीजनल भाषाओं में ली जाएगी, जैसे असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू। परीक्षा एक ही दिन दो सेशन में होगी और दोनों सेशन देना अनिवार्य रहेगा। पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल-चॉइस क्वेश्चन से बनेगा।

ये भी पढ़ें- IOCL Recruitment 2025: इंजीनियर और ऑफिसर पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट क्या है? कैसे करें अप्लाई

SSC MTS परीक्षा क्या है?

एसएससी एमटीएस परीक्षा 2025 एक नेशनल लेवल की सरकारी भर्ती परीक्षा है, जिसे स्टाफ सेलेक्शन कीमशन यानी SSC आयोजित करता है। इसका उद्देश्य भारत सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और दफ्तरों में ग्रुप-सी- नॉन-गजेटेड, नॉन-मिनिस्ट्रियल पदों पर भर्ती करना है। इसमें नॉन टेक्निकल मल्टी टीस्किंग स्टाफ और हवलदार पद होते हैं। इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि न्यूनतम योग्यता सिर्फ 10वीं पास है। ये नौकरी सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब है, जिसमें अच्छी सैलरी, ग्रेड पे और सरकारी सुविधाएं मिलती हैं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo के मालिक राहुल भाटिया कौन हैं, जानिए कितने पढ़े-लिखे?
JEE Advanced 2026: 17 मई को होगी परीक्षा, जानें टाइमिंग और कौन दे सकता है?