SSC Stenographer Exam 2023: बदल गये निगेटिव मार्किंग रूल, नये नियम से कैंडिडेट को फायदा या नुकसान जानें

SSC Stenographer Exam 2023: परीक्षा की निगेटिव मार्किंग में कुछ जरूरी बदलाव किये गये हैं। एसएससी के अनुसार अब कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स की निगेटिव मार्किंग होगी। डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें।

Anita Tanvi | Published : Aug 30, 2023 7:53 AM IST / Updated: Aug 30 2023, 01:25 PM IST

SSC Stenographer Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा, 2023 की निगेटिव मार्किंग स्कीम को रिवाइज किया है। नए नियम के अनुसार अब परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। एसएससी ने कहा, "कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।" पिछला नियम में यह था कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के लिए आवंटित अंकों के एक तिहाई के बराबर निगेटिव मार्किंग होगी।

SSC Stenographer एग्जाम में तीन सब्जेक्ट

परीक्षा में तीन विषय होते हैं. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस विषय में 50 प्रश्न होते हैं और प्रत्येक विषय में अधिकतम अंक 50 होते हैं। अंग्रेजी भाषा और 100 अंकों के 100 प्रश्न हैं। यदि प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है, तो पिछले नियमों के अनुसार, 0.33 अंक काटे जाने थे, जो अब 0.25 है। 

SSC Stenographer एग्जाम कब है ?

बता दें कि एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2023 ग्रुप सी की 93 और ग्रुप डी की 1,114 रिक्तियों के लिए आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए एप्लिकेशन विंडो 23 अगस्त को बंद हो गई। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जो अक्टूबर में आयोजित की जानी है।

SSC Stenographer Exam 2023 Negative marking rule नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें

GATE 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, जानें कैसे करें आवेदन ? जरूरी डॉक्यूमेंट

Railway Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए सेंट्रल रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी, जानें 2409 अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

Share this article
click me!