
मैसूर/बेंगलुरु: बुखार, पेट दर्द और पैसों की तंगी के बीच भी दृढ़ निश्चय के साथ एसएसएलसी परीक्षा देकर राज्य में पहला स्थान हासिल करने वाले मैसूर के धनुष एस. की उपलब्धि सभी के लिए प्रेरणादायक है. मैसूर के छात्र धनुष एस. को विज्ञान की परीक्षा वाले दिन पेट में दर्द हो रहा था. लेकिन उन्होंने पेनकिलर इंजेक्शन लेकर परीक्षा दी और अपना लक्ष्य हासिल किया. उनके पिता शिवकुमार ने बताया, 'परीक्षा के दिन मेरे बेटे को बुखार और पेट दर्द था. लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और परीक्षा दी. स्कूल की फीस भरने में भी दिक्कत थी. लेकिन हमें हमेशा अपने बेटे पर भरोसा था कि वो कुछ कर दिखाएगा.'
धनुष ने बताया कि उन्होंने दोस्तों से चैलेंज लेकर आत्मविश्वास से परीक्षा दी. “मैंने एसएसएलसी की शुरुआत से ही योजना बनाकर पढ़ाई की. घरवालों और कोचिंग सेंटर ने भी मेरा हौसला बढ़ाया. अब बहुत खुशी हो रही है,” धनुष ने कहा. उनका अगला लक्ष्य नीट परीक्षा देकर एम.बी.बी.एस. करना है.
माँ सविता ने कहा, 'परीक्षा से एक दिन पहले बुखार होने के बावजूद, धनुष ने हिम्मत दिखाई और परीक्षा देकर पहला स्थान हासिल किया. हमें रिजल्ट देखकर बहुत खुशी हुई.' उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न सिर्फ छात्रों बल्कि माता-पिता के लिए भी प्रेरणादायक है.
मैं सीए बनूँगी, बेंगलुरु की नमिता: राज्य में कुल 22 छात्रों ने 625 में से 625 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है. इनमें बेंगलुरु की छात्रा नमिता भी शामिल हैं. अपने अगले लक्ष्य के बारे में बात करते हुए नमिता ने कहा, “मुझे राज्य में पहला स्थान पाकर बहुत खुशी हो रही है. मेरा सपना था कि मैं 625 में से 625 अंक लाऊँ. आज वो सपना पूरा हो गया. मेरी माँ ने टीवी पर मेरा नाम रैंक वालों की सूची में देखा. उन्होंने ही मुझे यह खबर दी. मुझे बहुत खुशी हुई. मैं रोज क्लास में जो पढ़ाया जाता था, उसे बार-बार पढ़ती थी.”
“मैं कभी भी रटकर याद नहीं करती थी, बल्कि कॉन्सेप्ट पर ध्यान देती थी. विषय को समझकर परीक्षा देती थी. पूरे आत्मविश्वास से परीक्षा दी. आगे मैं कॉमर्स करना चाहती हूँ. कॉमर्स करके सीए बनूँगी. अपने माता-पिता और स्कूल प्रशासन को धन्यवाद देती हूँ. सबने मेरा बहुत साथ दिया,” राज्य में पहला स्थान पाने वाली छात्रा नमिता ने कहा.
26 मई से परीक्षा 2 शुरू:
राज्य में पहले ही एसएसएलसी परीक्षा दे चुके छात्र अगर फेल हो जाते हैं, तो उन्हें 3 बार परीक्षा देने का मौका सरकार देती है. मार्च में हुई परीक्षा का रिजल्ट आ गया है. उनके लिए परीक्षा 2 की तारीख सरकार ने घोषित कर दी है. 26 मई से 2 जून तक परीक्षा - 2 होगी. इस दोबारा होने वाली परीक्षा के लिए कोई फीस नहीं लगेगी. एसएसएलसी परीक्षा 3, 23 जून से 30 जून तक होगी, ऐसा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया है.
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi