Success Story: सपना देखा डॉक्टर बनने का, ऑफर मिले फिल्मों से...अब हैं पीसीएस अफसर, जानें कौन है हिमाचल की ये ब्यूटी विद ब्रेन

Published : Jun 24, 2023, 04:01 PM IST
pcs oshin sharma1

सार

हिमाचल की पीसीएस अधिकारी ओशिन शर्मा की खूबसूरती ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी चर्चित किया है। यही वजह है कि वह इस महिला अधिकारी को फिल्म लाइन से भी ऑफर आ रहे हैं.  

एजुकेशन डेस्क। सिविल सर्विस में ब्यूटी विद ब्रेन के कई एग्जाम्पल देखने को मिलते हैं। देश में कई प्रशासिक महिला अफसर ऐसी हैं जिनके सामने बॉलीवुड की कई हिरोइनें भी फीकी नजर आती हैं। उनकी खूबसूरते के कारण वह सोशल मीडिया अट्रैक्शन भी बनी रहती हैं। इनके कई सारे पोस्ट भी आए दिन वायरल होते रहते हैं। 

आज हम आपको ऐसी ही एक पीसीएस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फिल्मों तक से ऑफर आने लगे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं हिमाचल की पीसीएस अधिकारी ओशिन शर्मा की जिनकी खूबसूरती ने उन्हें चर्चा में ला दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी एक्टिव होने के कारण उनकी अलग पहचान बन गई है। यही वजह है कि उनको फिल्मों तक से ऑफर आने लगे हैं। 

ये भी पढ़ें. विदेश में हाई सैलरी जॉब छोड़कर IPS अफसर बनीं हरियाणा की बेटी, जानिए कौन हैं पूजा यादव

Himachal woman PCS officer in limelight: बचपन में डॉक्टर बनने का था सपना
हिमाचल की इस खूबसूरत महिला अधिकारी का सपना बचपन में डॉक्टर बनने का था। वह अपने माता-पिता से कहती थी कि उसे डॉक्टर बनना है, लेकिन बड़े होने के साथ ही उनके सपने भी बदल गए। ओशिन ने पंजाब यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट किया और फिर सिविल सर्विस की तैयारी में लग गईं.

दूसरे अटेम्पट में पीसीएस बनीं ओशिन शर्मा 
story of himachal pradesh pcs officer Oshin sharma: ओशिन शर्मा एजुकेटेड फैमिली से हैं। उनके पिता भुवनेश शर्मा नायब तहसीलदार थे और मां इस समय कांगड़ा के सेटेलमेंट ऑफिसर की पीए हैं. घर में माता-पिता को जॉब में देखती आ रहीं ओशिन का भी कुछ खास करने का सपना था। ओशिन ने पहले बीडीओ एग्जाम पास किया लेकिन इसके बाद भी तैयारी करती रहीं. फिर अपने दूसरे अटेम्ट में उन्होंने हिमाचल एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज में सक्सेस पाई। ओशिन शर्मा ने सिविल सर्विसेज का भी एग्जाम दिया था लेकिन 5 नंबर कम होने से वह डिस्क्वालिफाई हो गईं।

ये भी पढ़ें. IAS Riya Dabi Marriage: जानें कैसे परवान चढ़ा आईएएस रिया डाबी और आईपीएस मनीष कुमार का प्यार, कहां हुई पहली मुलाकात

पीसीएस अफसर ओशिन शर्मा की फैमिली को नहीं पसंद फिल्म लाइन
ओशिन शर्मा शुरू से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थीं। उनकी खूबसूरती के चलते उन्हें फिल्म और मॉडलिंग के भी ऑफर मिले थे लेकिन उनकी फैमिली को ओशिन का फिल्म लाइन में जाना पसंद नहीं था। ओशिन का भी फिल्मों में काम करने का कोई खास इरादा नहीं था जिस कारण उन्होंने ऑफर रिजेक्ट कर दिया। ओशिन का कहना था कि वह अपनी सर्विस के समाज सेवा की फील्ड में ही आगे काम करना चाहती हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब पर उनके हजारों फॉलोवर्स हैं।  

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और
ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे