एग्जाम प्रेशर में छात्र कई बार ऐसा कर देते हैं जो उन्हें एकेडमिक दृष्टि से गलत बना देता है। ऐसे ही एक मामले में हाल ही में छात्र ने परीक्षा पास करने के लिए टीचर को रिश्वत देते की कोशिश की। छात्र का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एग्जाम पास करने का स्ट्रेस छात्रों पर कई बार ऐसे हावी हो जाता है कि वे तनाव में आ कर एकेडमिक सफलता पाने के लिए अनुचित साधनों तक का प्रयोग कर लेते हैं। जबकि एकेडमिक सफलता का एक ही मंत्र है मेहनत और लगन से पढ़ाई करना। समय रहते एग्जाम की तैयारी करना। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें एक छात्र ने परीक्षा पास कराने के लिए छात्र को रिश्वत तक ऑफर कर दी।
आंसरशीट को जूम करके दिखाया
वीडियो में शिक्षक आंसरशीट को जूम करके देखते हैं, जिसमें 200 रुपये का करेंसी नोट छिपाकर रखा गया है। इसे देखा जा सकता है। ऐसा करने के पीछे छात्र को उम्मीद है कि आंसरशीट चेक कर रहे टीचर उसे पास कर देंगे। आंसरशीट में छात्र ने एक नोट भी लिखा है - चल मेरी कॉपी गुरु के पास... इच्छा होगी तो करेंगे पास। 200 रुपये आंसरशीट में छूपा कर रखा गया है जिसे टीचर निकालते हैं। वीडियो में टीचर आंसरशीट पर छात्र को जीरो मार्क्स देते हुए दिखते हैं।
वीडियो देखें
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो
वीडियो को @quicshorts ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसपर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा सेक्शन डी का टॉपर( एक अन्य यूजर ने कमेंट किया भाई ने फिर भी 200 ले लिए।
ये भी पढ़ें
UP Board Result 2024 Date: UPMSP 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कब? जानिए डेट, टाइम पर लेटेस्ट अपडेट