यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 जल्द ही जारी किये जाने की संभावना है। रिजल्ट जारी होने के बाद यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं।
UP Board Result 2024 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से जल्द ही यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किये जाने की संभावना है। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद परीक्षा में शामिल छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर ऑफिशियल वेबसाइट results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर नतीजे चेक कर सकते हैं।
UP Board Result 2024 लॉगिन क्रेडेंशियल
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) रिजल्ट चेक करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर छात्रों को उनके बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड पर दर्ज रोल नंबर, जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। इसकी मदद से रिजल्ट की घोषणा होने पर ऑफिशियल वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। फिलहाल यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी करने की तारीख और समय पर ऑफिशियल अपडेट का इंतजार है।
कब आयेगा यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024
सूत्रों के अनुसार, यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 25 अप्रैल तक आने की संभावना है। बता दें कि बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने से एक दिन पहले रिजल्ट जारी करने की डेट और टाइम की घोषणा ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की जाती है। यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट के साथ यूपीएमएसपी रिजल्ट के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 के टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत समेत अन्य जरूरी जानकारी भी प्रदान करेगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में 55 लाख से अधिक छात्रों का रजिस्ट्रेशन
इस साल 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित यूपी बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 55 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें कक्षा 10 के लिए, 29,47,311 छात्र और कक्षा 12 वीं के लिए 25,77,997 छात्र रजिस्टर्ड थे।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 घोषित होने के बाद रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in पर जाएं।
ये भी पढ़ें
कहां होती है IAS, IPS और IFS ऑफिसर की ट्रेनिंग, कितना लगता है समय