विदेश में हाई सैलरी जॉब छोड़कर IPS अफसर बनीं हरियाणा की बेटी, जानिए कौन हैं पूजा यादव

Published : Jun 17, 2023, 01:54 PM IST
ips pooja yadav 1

सार

IPS Pooja Yadav success story: फॉरेन में हाई पैकेज सैलरी छोड़कर आईपीएस अफसर बनने वाली पूजा यादव देश की खूबसूरत अधिकारियों में गिनी जाती हैं। हालांकि यूपीएससी क्वालिफाई करना इतना आसान नहीं था, फिर भी दूसरे ही अटेम्प्ट में पूजा ने सफलता हासिल कर ली।

एजुकेशन डेस्क। एमबीए, इंजीनियरिंग कर देश के लाखों युवा बढ़िया पैकेज के लिए फॉरेन में जॉब करने का सपना देख रहे हैं। कई यूवा अच्छे पैकेज और जॉब मिलने पर विदेश में ही सेटेल हो गए हैं। वहीं हरियाणा की एक बेटी ने विदेश की हाई सैलरी जॉब छोड़कर देश सेवा के लिए आईपीएस ज्वाइन किया। जी हां, हम बात कर रहे हैं आईपीएस अफसर पूजा यादव की जिन्होंने जर्मनी और कनाडा में जॉब करने के बाद देश सेवा का मन बनाया और वतन लौट आईं।

IPS Pooja Yadav success story: हरियाणा से स्कूलिंग फिर इंजिनियरिंग की
पूजा यादव हरियाणा की रहने वाली हैं। उन्होंने हरियाणा से ही अपनी स्कूलिंग की और फिर इंजीनियरिंग भी की। पूजा पढ़ाई में शुरू से ही ब्रिलियंट स्टूडेंट थीं। इंजीनियरिंग के साथ ही उन्होंने और भी डिग्रियां हासिल की. उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी और फूड टेक्नोलॉजी में एमटेक भी किया है।

ये भी पढ़ें Father's Day: ईंट-भट्ठे पर मजदूरी कर बेटे को बनाया आईएएस, मुश्किल से जुटा पाते थे किताब के पैसे

Pooja yadav left foreign job and became ips: जर्मनी और कनाडा में की जॉब 
पूजा को इंजीनियरिंग और एमटेक के बाद फॉरेन में जॉब ऑफर मिला तो वह जर्मनी चली गईं। हाई पैकेज सैलरी पर वह जॉब कर रही थीं। इसके बाद कनाडा में भी उन्होंने अच्छे पैकेज पर नौकरी की. इसके बाद भी वह संतुष्ट नहीं थी. उनका मन अपने देश में सिविल सर्विस करने का था और फिर उन्होंने फॉरेन की जॉब छोड़कर यूपीएससी की तैयारी करने की सोची और आज आईपीएस ऑफिसर हैं।  

ये भी पढ़ें UPSC 2022: प्रयागराज की बेटी ने 10वीं क्लास में ही देखा था IAS बनने का सपना, दोस्त और सोशल मीडिया सबसे कर लिया था किनारा

IPS pooja yadav struggle: यूपीएससी 2018 बैच में बनीं आईपीएस
फॉरेन से लौटने के बाद पूजा यूपीएससी की तैयारी में लग गईं। इस बीच उन्होंने अपना खर्च निकालने के लिए रिसेप्शनिस्ट की नौकरी भी की। पूजा ने दूसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी क्वालिफाई किया और 2018 बैच की आईपीएस अफसर बनीं. 

आईपीएस पूजा यादव ने आईएएस अफसर से की शादी
पूजा यादव के पैरेंट्स ने भी उनके हर डिसीजन में उनका साथ दिया। आईपीएस बनने के बाद पूजा ने 2016 बैच के आईएएस अफसर विकल्प भारद्वाज से शादी की। 

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?