सुप्रीम कोर्ट ने किया न्याय, अब धनबाद में IIT करेगा दिहाड़ी मजदूर का बेटा

सुप्रीम कोर्ट ने IIT धनबाद को उस दलित छात्र को फिर से दाखिला देने का आदेश दिया है जो समय पर फीस जमा नहीं कर पाया था। अदालत ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण किसी भी प्रतिभाशाली छात्र को शिक्षा से वंचित नहीं रखा जा सकता।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने IIT धनबाद में एक दलित युवक को फिर से दाखिला देने का आदेश दिया है, जिसने समय पर फीस जमा नहीं कर पाने के कारण अपनी सीट गंवा दी थी। संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत सुप्रीम कोर्ट को प्राप्त विशेष शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए यह आदेश पारित किया गया। अतुल कुमार नामक छात्र ने झारखंड के IIT धनबाद में दाखिले के लिए सभी परीक्षाएं पास कर ली थीं। लेकिन, वह आखिरी तारीख तक फीस जमा नहीं कर सका। इसलिए, IIT ने उसका दाखिला रद्द कर दिया था. 

इसके खिलाफ, अतुल के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मामले की सुनवाई कर रही पीठ ने कहा कि फीस की वजह से इतने प्रतिभाशाली छात्र को वंचित नहीं रखा जा सकता। उसे अवसर से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। इसलिए, संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत विशेष अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए IIT धनबाद को दाखिला देने का आदेश दिया जाता है।

Latest Videos

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक दिहाड़ी मजदूर का 18 वर्षीय बेटा अतुल कुमार ने धनबाद IIT में सीट हासिल की थी। लेकिन, कॉलेज में उसे 17,500 रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर जमा करने थे। गरीब परिवार के इस युवक के लिए तय समय पर पैसे जमा करना संभव नहीं था, जिसके कारण उसका IIT में दाखिला रुक गया था. 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts