सुप्रीम कोर्ट ने किया न्याय, अब धनबाद में IIT करेगा दिहाड़ी मजदूर का बेटा

सुप्रीम कोर्ट ने IIT धनबाद को उस दलित छात्र को फिर से दाखिला देने का आदेश दिया है जो समय पर फीस जमा नहीं कर पाया था। अदालत ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण किसी भी प्रतिभाशाली छात्र को शिक्षा से वंचित नहीं रखा जा सकता।

rohan salodkar | Published : Oct 1, 2024 6:36 AM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने IIT धनबाद में एक दलित युवक को फिर से दाखिला देने का आदेश दिया है, जिसने समय पर फीस जमा नहीं कर पाने के कारण अपनी सीट गंवा दी थी। संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत सुप्रीम कोर्ट को प्राप्त विशेष शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए यह आदेश पारित किया गया। अतुल कुमार नामक छात्र ने झारखंड के IIT धनबाद में दाखिले के लिए सभी परीक्षाएं पास कर ली थीं। लेकिन, वह आखिरी तारीख तक फीस जमा नहीं कर सका। इसलिए, IIT ने उसका दाखिला रद्द कर दिया था. 

इसके खिलाफ, अतुल के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मामले की सुनवाई कर रही पीठ ने कहा कि फीस की वजह से इतने प्रतिभाशाली छात्र को वंचित नहीं रखा जा सकता। उसे अवसर से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। इसलिए, संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत विशेष अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए IIT धनबाद को दाखिला देने का आदेश दिया जाता है।

Latest Videos

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक दिहाड़ी मजदूर का 18 वर्षीय बेटा अतुल कुमार ने धनबाद IIT में सीट हासिल की थी। लेकिन, कॉलेज में उसे 17,500 रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर जमा करने थे। गरीब परिवार के इस युवक के लिए तय समय पर पैसे जमा करना संभव नहीं था, जिसके कारण उसका IIT में दाखिला रुक गया था. 

Share this article
click me!

Latest Videos

सुबह 4.45 बजे अभिनेता गोविंदा को कैसे लगी गोली? ये है वो सबसे बड़ी वजह
'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
पढ़ी-लिखी हो...तलाक पर अड़ी महिला को CJI ने दिया तगड़ा ज्ञान
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
कितनी है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की प्राइज मनी, विनर को और क्या मिलता है?