अब टाटा ग्रुप में 3000 कर्मचारियों की छंटनी, आर्थिक समस्‍या से गुजर रही कंपनी

Published : Jan 19, 2024, 05:55 PM ISTUpdated : Jan 19, 2024, 05:57 PM IST
Tata Steel Layoffs

सार

टाटा स्टील यूके में 3000 जॉब कट हो सकते हैं। कंपनी दो ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने की योजना बना रही है, जिससे कम से कम एक तिहाई वर्कफोर्स की नौकरी जाएगी। जानिए

Layoffs: अब टाटा ग्रुप में भी कर्मचारियों की छंटनी की तलवार लटक रही है। करीब 3 हजार स्टाफ की नौकरी जाने की संभावना है।  मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ब्रिटेन के वेल्स में टाटा स्टील के संयंत्र में कम से कम एक तिहाई कर्मचारी बेरोजगार हो सकते हैं। भारतीय स्टील कंपनी दो ब्लास्ट फर्नेस को हमेशा के लिए बंद करने की योजना बना रही है।

ग्रीनर मेटल प्रोडक्शन के ऑपरेशन को चलाने में आ रही पैसे की दिक्कत

रिपोर्ट के अनुसार टैलबोट स्टीलवर्क्स में एक तिहाई से अधिक कर्मचारियों करीब 3000 की नौकरी जा सकती है। इस बारे में यूनियनों से बातचीत भी हुई है। कंपनी के अनुसार ग्रीनर मेटल प्रोडक्शन के ऑपरेशन को फाइनेंस करने में मुश्किलें आ रही हैं। ऑपरेशंस में होने वाली दिक्‍कतों के कारण हजारों कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती है।

मिल रही सरकारी मदद

हालांकि कंपनी को यूके सरकार की ओर से मदद दी जा रही है। कंपनी का परिचालन बनाये रखने और कर्मचारियों की नौकरी बचाने के उद्देश्य से पिछले साल के अंत में यूके सरकार ने देश के सबसे बड़े स्टीलवर्क्स में प्रोडक्शन बनाये रखने के लिए 500 मिलियन पाउंड (5,300 करोड़) रुपये दिये थे।

ऑफिशियल इंफोर्मेशन नहीं

इस छंटनी के संबंध में कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल बयान या सूचना नहीं जारी की है। वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्कर्स यूनियन का भी इस छंटनी को लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

ये भी पढ़ें

कौन है दुनिया का सबसे अमीर परिवार, जिसके पास है 4000cr का महल, 8 जेट, फुटबॉल क्लब और अनगिनत प्रॉपर्टीज

के जगदीश IAS, वेटर बनने को थे मजबूर, 6 असफलताओं के बाद क्रैक की UPSC

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

CAT Result 2025 Date: दिसंबर या जनवरी कब आएगा CAT रिजल्ट? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
साल 2025 में एजुकेशन सिस्टम में CBSE ने किए 7 बड़े चेंज