
Layoffs: अब टाटा ग्रुप में भी कर्मचारियों की छंटनी की तलवार लटक रही है। करीब 3 हजार स्टाफ की नौकरी जाने की संभावना है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ब्रिटेन के वेल्स में टाटा स्टील के संयंत्र में कम से कम एक तिहाई कर्मचारी बेरोजगार हो सकते हैं। भारतीय स्टील कंपनी दो ब्लास्ट फर्नेस को हमेशा के लिए बंद करने की योजना बना रही है।
ग्रीनर मेटल प्रोडक्शन के ऑपरेशन को चलाने में आ रही पैसे की दिक्कत
रिपोर्ट के अनुसार टैलबोट स्टीलवर्क्स में एक तिहाई से अधिक कर्मचारियों करीब 3000 की नौकरी जा सकती है। इस बारे में यूनियनों से बातचीत भी हुई है। कंपनी के अनुसार ग्रीनर मेटल प्रोडक्शन के ऑपरेशन को फाइनेंस करने में मुश्किलें आ रही हैं। ऑपरेशंस में होने वाली दिक्कतों के कारण हजारों कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती है।
मिल रही सरकारी मदद
हालांकि कंपनी को यूके सरकार की ओर से मदद दी जा रही है। कंपनी का परिचालन बनाये रखने और कर्मचारियों की नौकरी बचाने के उद्देश्य से पिछले साल के अंत में यूके सरकार ने देश के सबसे बड़े स्टीलवर्क्स में प्रोडक्शन बनाये रखने के लिए 500 मिलियन पाउंड (5,300 करोड़) रुपये दिये थे।
ऑफिशियल इंफोर्मेशन नहीं
इस छंटनी के संबंध में कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल बयान या सूचना नहीं जारी की है। वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्कर्स यूनियन का भी इस छंटनी को लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़ें
के जगदीश IAS, वेटर बनने को थे मजबूर, 6 असफलताओं के बाद क्रैक की UPSC
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi