अब टाटा ग्रुप में 3000 कर्मचारियों की छंटनी, आर्थिक समस्‍या से गुजर रही कंपनी

टाटा स्टील यूके में 3000 जॉब कट हो सकते हैं। कंपनी दो ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने की योजना बना रही है, जिससे कम से कम एक तिहाई वर्कफोर्स की नौकरी जाएगी। जानिए

Layoffs: अब टाटा ग्रुप में भी कर्मचारियों की छंटनी की तलवार लटक रही है। करीब 3 हजार स्टाफ की नौकरी जाने की संभावना है।  मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ब्रिटेन के वेल्स में टाटा स्टील के संयंत्र में कम से कम एक तिहाई कर्मचारी बेरोजगार हो सकते हैं। भारतीय स्टील कंपनी दो ब्लास्ट फर्नेस को हमेशा के लिए बंद करने की योजना बना रही है।

ग्रीनर मेटल प्रोडक्शन के ऑपरेशन को चलाने में आ रही पैसे की दिक्कत

Latest Videos

रिपोर्ट के अनुसार टैलबोट स्टीलवर्क्स में एक तिहाई से अधिक कर्मचारियों करीब 3000 की नौकरी जा सकती है। इस बारे में यूनियनों से बातचीत भी हुई है। कंपनी के अनुसार ग्रीनर मेटल प्रोडक्शन के ऑपरेशन को फाइनेंस करने में मुश्किलें आ रही हैं। ऑपरेशंस में होने वाली दिक्‍कतों के कारण हजारों कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती है।

मिल रही सरकारी मदद

हालांकि कंपनी को यूके सरकार की ओर से मदद दी जा रही है। कंपनी का परिचालन बनाये रखने और कर्मचारियों की नौकरी बचाने के उद्देश्य से पिछले साल के अंत में यूके सरकार ने देश के सबसे बड़े स्टीलवर्क्स में प्रोडक्शन बनाये रखने के लिए 500 मिलियन पाउंड (5,300 करोड़) रुपये दिये थे।

ऑफिशियल इंफोर्मेशन नहीं

इस छंटनी के संबंध में कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल बयान या सूचना नहीं जारी की है। वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्कर्स यूनियन का भी इस छंटनी को लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

ये भी पढ़ें

कौन है दुनिया का सबसे अमीर परिवार, जिसके पास है 4000cr का महल, 8 जेट, फुटबॉल क्लब और अनगिनत प्रॉपर्टीज

के जगदीश IAS, वेटर बनने को थे मजबूर, 6 असफलताओं के बाद क्रैक की UPSC

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules