दुनिया का सबसे बड़ा AI Hackathon: TCS ने बनाया नया रिकॉर्ड, 281K कर्मचारियों ने लिया हिस्सा

Published : Oct 16, 2025, 12:25 PM IST
tcs ai hackathon 2025

सार

TCS AI Hackathon: टीसीएस ने ग्लोबल TCS's AI Hackathon 2025 का पहला एडिशन सफलतापूर्वक पूरा किया कर लिया है। इसमें 58 देशों के 281,000 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। जानिए इस हैकथॉन की खास बातें।

Worlds largest AI hackathon: TCS ने AI Hackathon 2025 का पहला ग्लोबल एडिशन सफलतापूर्वक पूरा किया। इस हैकथॉन में दुनिया के 58 देशों से 281,000 से ज्यादा TCS कर्मचारी जुड़े, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा AI Hackathon बन गया। 21 अलग-अलग इंडस्ट्री रिलेटेड AI थीम्स पर आधारित इस आयोजन ने डाइवर्सिटी और रिच का नया रिकॉर्ड कायम किया। इसमें 33% भागीदारी महिलाओं की रही, 53% स्थानीय कर्मचारी विदेशी ऑफिसों से जुड़े, 36% मिड-लेवल और सीनियर कर्मचारी, 38% Gen Z उम्र के कर्मचारी और 29% नॉन-टेक्निकल कर्मचारी शामिल थे।

TCS ने क्यों आयोजित किया AI हैकथॉन

AI हैकथॉन आयोजित करने के पीछे TCS का मकसद कर्मचारियों को Generative AI और GenAI प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस देना था। उन्हें नई तकनीक सीखने और अपने रोजमर्रा के काम में AI का इस्तेमाल करने का मौका देना और इस हैकाथॉन के जरिए इनोवेशन और स्किल बढ़ाना था।

ये भी पढ़ें- TCS अगले 3 साल में यूके में बनाएगी 5,000 नई नौकरियां, लंदन में खोला जाएगा AI एक्सपीरियंस जोन

AI हैकथॉन की खास बातें

हैकथॉन ने पीपल, प्लेटफॉर्म और पार्टनर्स को जोड़कर एक नया अनुभव दिया। इसमें टॉप AI टेक्नोलॉजी और TCS के AI WisdomNext जैसे टूल्स का इस्तेमाल किया गया। प्रतिभागियों को ऑनलाइन AI लैब्स और ऑफलाइन AI Friday Labs का एक्सेस मिला, जिससे वे अपनी AI स्किल्स को बेहतर बना सके। Generative AI का इस्तेमाल हैकाॉन सबमिशन्स के इवैल्यूएशन में भी हुआ, जिससे इंसान और AI मिलकर बड़े पैमाने पर काम करने में सक्षम हुए।

TCS COO ने क्या कहा?

TCS के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और COO आर्थी सुब्रमण्यम के अनुसार 281,000 से ज्यादा प्रतिभागियों का जुड़ना यह दिखाता है कि AI ने TCS के सभी कर्मचारियों की कल्पना को कैसे छुआ है। यह हैकथॉन सिर्फ प्रतियोगिता नहीं थी, बल्कि भविष्य की वर्क कल्चर को साथ मिलकर बनाने का तरीका था। यह कर्मचारियों को AI सीखने, नए टूल्स आजमाने और क्लाइंट्स व कम्युनिटी के लिए असरदार सॉल्यूशन्स देने का मौका देता है।

ये भी पढ़ें- AI के असर से TCS, Google, Wipro, Microsoft में बड़े पैमाने पर छंटनी, 70 हजार से ज्यादा नौकरियां गईं

हैकथॉन को लेकर TCS की आगे की योजनाएं

TCS के अनुसार हैकथॉन अब साप्ताहिक AI Fridays के रूप में भारत के प्रमुख TCS कैंपस में जारी रहेगा। कई TCS कस्टमर इस इनोवेशन में हिस्सा लेने में रुचि दिखा रहे हैं। साथ ही कई समाधानों का उपयोग TCS के प्रोडक्ट्स और क्लाइंट सर्विसेज में करने पर विचार किया जा रहा है। TCS की यह पहल AI के इस्तेमाल को बढ़ावा देने, कर्मचारियों को अपस्किल करने और नए सॉल्यूशन्स को लागू करने में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए