
CTET Notification 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही CTET 2025 (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। इस परीक्षा का इंतजार देशभर के लाखों उम्मीदवारों को है, जो टीचिंग फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, इच्छुक उम्मीदवार इसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर चेक कर सकते हैं। CBSE के अनुसार, CTET 2025 की सूचना बुलेटिन के साथ पात्रता मानदंड (eligibility), परीक्षा पैटर्न, आवेदन शुल्क, सिलेबस और जरूरी तारीखें जैसी सभी डिटेल्स जारी की जाएंगी।
सीबीएसई की ओर से नोटिफिकेशन जल्द ही आने की संभावना है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आवेदन खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को एप्लिकेशन करेक्शन विंडो का मौका मिलेगा, जिसमें वे अपनी डिटेल्स सुधार सकेंगे। इसके बाद सीबीएसई एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी करेगा।
जब नोटिफिकेशन जारी हो जाए, तब उम्मीदवार देखने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
ये भी पढ़ें- CTET 2025 नोटिफिकेशन जल्द, अभ्यर्थियों ने X पर चलाई मुहिम, जानें कब आएगा फॉर्म?
पिछले वर्षों की तरह, सीटीईटी परीक्षा साल में दो बार (जुलाई और दिसंबर सेशन) आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों को दो पेपर देने होते हैं। जिसमें-
CBSE द्वारा जारी होने वाले सूचना बुलेटिन में नीचे दी गई जरूरी जानकारियां होंगी-
उम्मीदवार केवल ctet.nic.in वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन कर सकेंगे। किसी भी अन्य वेबसाइट या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- CBSE LOC Data Correction 2025: 27 अक्टूबर तक कर लें सुधार, बोर्ड ने बताए 7 चेकप्वाइंट्स