CBSE CTET 2025: कब आएगा सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट नोटिफिकेशन, कैसे करें अप्लाई?

Published : Oct 15, 2025, 06:49 PM IST
ctet notification 2025

सार

CTET Exam Notification 2025: सीबीएसई जल्द ही सीटीईटी का नोटिफिकेशन जारी करेगा। इच्छुक उम्मीदवार ctet.nic.in पर आवेदन कर सकेंगे। यहां जानें CTET 2025 की आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, एग्जाम पैटर्न समेत जरूरी डिटेल।

CTET Notification 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही CTET 2025 (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। इस परीक्षा का इंतजार देशभर के लाखों उम्मीदवारों को है, जो टीचिंग फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, इच्छुक उम्मीदवार इसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर चेक कर सकते हैं। CBSE के अनुसार, CTET 2025 की सूचना बुलेटिन के साथ पात्रता मानदंड (eligibility), परीक्षा पैटर्न, आवेदन शुल्क, सिलेबस और जरूरी तारीखें जैसी सभी डिटेल्स जारी की जाएंगी।

सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट नोटिफिकेशन 2025 कब जारी होगा?

सीबीएसई की ओर से नोटिफिकेशन जल्द ही आने की संभावना है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आवेदन खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को एप्लिकेशन करेक्शन विंडो का मौका मिलेगा, जिसमें वे अपनी डिटेल्स सुधार सकेंगे। इसके बाद सीबीएसई एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी करेगा।

CTET Notification 2025 कैसे-कहां देखें?

जब नोटिफिकेशन जारी हो जाए, तब उम्मीदवार देखने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

  • सबसे पहले ctet.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए “CTET 2025 Notification” लिंक पर क्लिक करें।
  • नोटिफिकेशन PDF स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • सभी जरूरी तारीखें और जानकारी नोट करें।
  • भविष्य के लिए नोटिफिकेशन को डाउनलोड या प्रिंट कर लें।

ये भी पढ़ें- CTET 2025 नोटिफिकेशन जल्द, अभ्यर्थियों ने X पर चलाई मुहिम, जानें कब आएगा फॉर्म? 

CTET 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Apply for CTET 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • नई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
  • सभी डिटेल्स चेक करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
  • कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर अपने पास रखें।

CTET 2025 परीक्षा: कब और कैसे होगी?

पिछले वर्षों की तरह, सीटीईटी परीक्षा साल में दो बार (जुलाई और दिसंबर सेशन) आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों को दो पेपर देने होते हैं। जिसमें-

  • पेपर 1: कक्षा 1 से 5 तक के लिए
  • पेपर 2: कक्षा 6 से 8 तक के लिए

CTET 2025 Information Bulletin में क्या-क्या होगा?

CBSE द्वारा जारी होने वाले सूचना बुलेटिन में नीचे दी गई जरूरी जानकारियां होंगी-

  • पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)
  • परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
  • आवेदन शुल्क (Application Fee)
  • सिलेबस और सब्जेक्ट वाइज डिटेल।

उम्मीदवार केवल ctet.nic.in वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन कर सकेंगे। किसी भी अन्य वेबसाइट या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- CBSE LOC Data Correction 2025: 27 अक्टूबर तक कर लें सुधार, बोर्ड ने बताए 7 चेकप्वाइंट्स

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

JEE Advanced 2026: 17 मई को होगी परीक्षा, जानें टाइमिंग और कौन दे सकता है?
Sarkari Naukri 2025: दिसंबर में आवेदन के लिए खुले टॉप 5 सरकारी भर्ती, 10वीं-ग्रेजुएट तक के लिए मौका