CBSE LOC Correction 2025: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए LOC डेटा करेक्शन विंडो खोल दी है। स्कूल और अभिभावक 27 अक्टूबर 2025 तक गलती सुधार सकते हैं। जानें क्या करेक्शन कर सकते हैं और किन चीजों पर ध्यान देना जरूरी है।

CBSE LOC Data Correction 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए LOC (List of Candidates) डेटा में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है। जिन स्कूलों या अभिभावकों को छात्रों की जानकारी में कोई गलती दिख रही है, वे 27 अक्टूबर 2025 तक इसे ठीक कर सकते हैं। एलओसी करेक्शन प्रोसेस CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन पूरी की जा सकती है। आगे पढ़ें LOC डेटा में किन गलतियों को सुधार कर सकते हैं और कौन-कौन से इंपोर्टेंट प्वाइंट हैं, जिन्हें चेक करना जरूरी है।

CBSE LOC Correction 2025 Official Notice Here

LOC डेटा में किन जानकारियों को सुधारा जा सकता है?

CBSE के अनुसार, अगर छात्र का नाम, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि या विषयों से जुड़ी कोई गलती है, तो इसे अब LOC करेक्शन विंडो के माध्यम से बदला जा सकता है। बोर्ड ने यह अवसर इसलिए दिया है ताकि परीक्षा के समय किसी तरह की समस्या न हो और छात्रों का डेटा पूरी तरह सही रहे।

ये भी पढ़ें- Memory Tricks for Exams: कम समय में ज्यादा याद करें, टॉप 8 ट्रिक्स से पढ़ाई हो जाएगी सुपर ईजी

CBSE बोर्ड ने बताया- LOC में कौन-कौन से पॉइंट्स चेक करना न भूलें

बोर्ड ने सभी स्कूलों, अभिभावकों और छात्रों से अपील की है कि वे नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से चेक करें-

  • छात्र का पूरा नाम, जन्मतिथि, मां और पिता का नाम सही तरीके से भरा गया हो।
  • पूरा नाम (Expanded Form) लिखा गया हो, शॉर्ट नेम या संक्षिप्त रूप नहीं, क्योंकि भविष्य में कई डॉक्यूमेंट में पूरा नाम जरूरी होता है।
  • अगर छात्र विदेश पढ़ाई या नौकरी की योजना बना रहा है, तो सरनेम जरूर लिखा गया हो।
  • जन्मतिथि (Date of Birth) सही और सभी रिकॉर्ड्स से मेल खाती हो।
  • अगर छात्र का पासपोर्ट बना है, तो उसमें दर्ज डिटेल से भी डेटा मिलान कर लें।
  • 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के विषय (Subjects) ध्यानपूर्वक दर्ज किए गए हों, क्योंकि करेक्शन की तारीख के बाद बदलाव स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  • सभी डेटा की सही जानकारी भरना अभिभावकों की जिम्मेदारी है।

बोर्ड का कहना है कि सही जानकारी भरने से परीक्षा प्रक्रिया और रिजल्ट तैयार करने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी। इसलिए समय रहते सभी स्कूल और अभिभावक डेटा को दोबारा चेक कर लें। अधिक जानकारी या अपडेट के लिए छात्र और स्कूल CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- AISSEE 2026: सैनिक स्कूलों में क्लास 6 और 9 में एडमिशन का मौका, ऑनलाइन आवेदन 30 अक्टूबर तक