Tesla Layoffs: एलन मस्क की ईवी मेकर ने की 693 कर्मचारियों की छंटनी, कॉस्ट कटिंग बनी वजह

Published : Apr 27, 2024, 06:14 PM IST
Tesla Layoffs 2024

सार

Tesla Layoffs: टेस्ला में वर्कफोर्स घटाने की पहल के तहत कंपनी ने अपने स्पार्क्स, नेवादा लोकेशन पर 693 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। मामले में नोटिस भी जमा कर दी गई है।

Tesla Layoffs: मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव कंपनी, टेस्ला ने अपने स्पार्क्स, नेवादा लोकेशन पर 693 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। यह छंटनी एलन मस्क के स्वामित्व वाली ईवी कार निर्माता टेस्ला की ओर से ग्लोबली 10 प्रतिशत वर्कफोर्स को हटाने वाली घोषणा का हिस्सा है। नई छंटनी की घोषणा टेस्ला द्वारा टेक्सास और कैलिफोर्निया में भारी छंटनी के बाद की गई है, जिससे वहां के 6,020 कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। कहा गया है कि छंटनी का कारण कॉस्ट कटिंग है। बता दें कि टेस्ला ने 2023 के अंत में ग्लाेबल लेवल पर 140,000 से अधिक लोगों को रोजगार दिया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा और मांग की कमी छंटनी की प्रमुख वजह है।

नेवादा के रोजगार, प्रशिक्षण और पुनर्वास विभाग को नोटिस जमा

इस संबंध में कंपनी ने अमेरिकी श्रम कानूनों का पालन करते हुए इस सप्ताह की शुरुआत में नेवादा के रोजगार, प्रशिक्षण और पुनर्वास विभाग को नोटिस जमा कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार इस कानून के तहत 100 या अधिक कर्मचारियों वाली कंपनियों को किसी महत्वपूर्ण छंटनी या सुविधा बंद करने से पहले 6 दिन की नोटिस देनी पड़ती है।

20 प्रतिशत की कटौती का सुझाव

रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कथित तौर पर कंपनी के कार्यबल में 20 प्रतिशत की कटौती का सुझाव दिया था। यह प्रस्ताव 2023 की चौथी तिमाही से 2024 की पहली तिमाही तक देखी गई जो वाहन डिलीवरी में गिरावट के साथ सामने आई।

वाहन की कीमतों में कमी

घटती बिक्री और बढ़ती इन्वेंट्री के जवाब में, टेस्ला ने कीमतों में कटौती की टेक्निक लागू की है। कीमतों में कटौती का उद्देश्य टेस्ला के सामने बढ़ती चुनौतियों का समाधान करना है, जिसमें भयंकर चुनौतियां भी शामिल हैं। ईवी इंडस्ट्री में बड़ा कंपीटिशन है जबकि मांग कम है। कीमतें कम करके कंपनी बिक्री बढ़ाना चाहती है ताकि मार्केट बैलेंस बन सके। इसी पहल के तहत टेस्ला इंक ने अपनी मॉडल वाई एसयूवी की शुरुआती कीमत उल्लेखनीय रूप से घटाकर 42,990 अमेरिकी डॉलर कर दी है, जो अब तक की सबसे कम शुरुआती कीमत है।

ये भी पढ़ें

सरकारी जॉब पोर्टल NCS पर FY 2023-24 के लिए नौकरियों की भरमार, रजिस्टर्ड कैंडिडेट की संख्या कम, पढ़ें रिपोर्ट

शादी के बाद श्वेता बच्चन को बनना पड़ा था किंडरगार्टन टीचर, 3K थी सैलरी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

रोचक कहानीः 240 टुकड़ों में क्यों किया गया था दुनिया के सबसे महान साइंटिस्ट का दिमाग?
कौन हैं नुसरत परवीन, आयुष डॉक्टर जिसका सीएम नीतीश ने खींचा हिजाब?