अब 12वीं कक्षा तक टीईटी अनिवार्य? शिक्षक भर्ती के लिए NCTE का नया नियम, दिया प्रस्ताव

एनसीटीई ने शिक्षक भर्ती के लिए नए नियम प्रस्तावित किए हैं। नियमानुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने टीईटी को माध्यमिक स्तर (कक्षा 9 से 12) पर अनिवार्य बनाने की सिफारिश की है। टीईटी पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन में इस पर चर्चा की गई।

नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने टीचर्स भर्ती के लिए नए नियम प्रस्तावित किए हैं। नये प्रस्ताव में टीईटी को माध्यमिक स्तर (कक्षा 9 से 12) पर अनिवार्य बनाने की सिफारिश की गई है। इस संबंध में एक राष्ट्रीय सम्मेलन में चर्चा की गई। बता दें कि शिक्षक पात्रता परीक्षा स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है। परिषद के साथ साझेदारी में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पर एक दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस  का आयोजन किया गया जिसमें टीईटी और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) पर चर्चा की गई।

NEP 2020 में विभिन्न स्तरों पर टीईटी की सिफारिश

Latest Videos

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) के सेशन में में केसांग वाई शेरपा आईआरएस, सदस्य सचिव एनसीटीई ने कहा कि NEP 2020 ने विभिन्न स्तरों पर टीईटी की सिफारिश की है और माध्यमिक स्तर पर टीईटी का प्रस्ताव और कार्यान्वयन पर एनसीटीई इस दिशा में काम कर रही है।

शिक्षक की दक्षता को समझने में टीईटी महत्वपूर्ण

सम्मेलन में सीबीएसई की चेयरपर्सन आईएएस निधि छिब्बर ने कहा कि शिक्षक कक्षा में एक प्रभावी वातावरण बनाता है, इसलिए टीईटी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एक शिक्षक की संभावित दक्षता को समझने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।

शिक्षा का अर्थ व्यक्ति में समझ विकसित करना

एनसीटीई अध्यक्ष, प्रोफेसर योगेश सिंह ने इस बात पर जोर दिया गया कि शिक्षा का अर्थ व्यक्ति में समझ विकसित करना है। अंकों पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारतीय लोकाचार और मूल्यों को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। 

अब तक कक्षा 1 से 8 तक के लिए टीईटी अनिवार्य

आयोजन में सम्मलित एक्सपर्टस ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। जिसमें स्कूलों में योग्य शिक्षण पेशेवरों का चयन सुनिश्चित करने का महत्व और इसे स्कूली शिक्षा के सभी स्तरों पर लागू करना आदि शामिल था। बता दें कि अभी तक कक्षा 1 से 8 तक के लिए टीईटी अनिवार्य था। हालांकि 12वीं कक्षा तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों के लिए टीईटी पात्रता परीक्षा अनिवार्य करने के संबंध में एनसीटीई योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें

12वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, 6000 कांस्टेबल पदों के लिए 20 फरवरी से आवेदन

क्या होता है प्रधानमंत्री के बॉडीगार्ड्स के काले ब्रीफकेस के अंदर?

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम