AI दौर के टॉप 5 लेटेस्ट करियर: प्रॉम्प्ट से कस्टमर सक्सेस इंजीनियर तक, शुरुआत से ही लाखों की सैलरी

Published : Oct 13, 2025, 06:28 PM IST
AI Based Career Opportunities

सार

AI Jobs 2025: आने वाले कुछ सालों में AI, साइबर सिक्योरिटी और कस्टमर टेक सपोर्ट जैसे सेक्टर में प्रोफेशनल्स की डिमांड कई गुना बढ़ने वाली है। जानिए AI के साथ अब कौन सी नई नौकरियां सामने आ रही हैं और पैकेज कैसा है।

AI Based Career Opportunities: आज के वक्त में करियर का मतलब सिर्फ डॉक्टर, इंजीनियर या सरकारी नौकरी पाना नहीं रह गया है। टेक्नोलॉजी के तेजी से बदलते दौर में अब ऐसे-ऐसे नए प्रोफेशन सामने आ चुके हैं जिनका नाम कुछ साल पहले तक किसी ने सुना भी नहीं था, लेकिन आज लोग इन्हीं से लाखों रुपये सालाना कमा रहे हैं। AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), ऑटोमेशन और डिजिटल इनोवेशन ने न सिर्फ लोगों की जिंदगी आसान बनाई है, बल्कि करियर की दुनिया में भी कई नए दरवाजे खोल दिए हैं। कई लोग कहते हैं कि अब मार्केट में नौकरियां नहीं हैं लेकिन सच्चाई ये है कि अब नौकरियां नए रूप में सामने आ रही हैं। जानिए ऐसे ही कुछ मॉडर्न और हाई-इनकम वाले करियर ऑप्शन के बारे में, जो आने वाले वक्त में और भी ज्यादा डिमांड में रहेंगे।

प्रॉम्प्ट इंजीनियर (Prompt Engineer)

आजकल हर कोई AI टूल्स जैसे ChatGPT या अन्य जनरेटिव AI प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन AI से सही रिजल्ट पाने के लिए उसे सही प्रॉम्प्ट देना जरूरी होता है, यानी ऐसा निर्देश जो मशीन आसानी से समझ सके। इन्हीं प्रॉम्प्ट्स को डिजाइन करने वाले एक्सपर्ट्स को कहते हैं प्रॉम्प्ट इंजीनियर। इस फील्ड में लोगों को करीब $100,000 (लगभग 83 लाख रुपए) तक का वार्षिक पैकेज मिल रहा है।

AI प्रॉडक्ट मैनेजर (AI Product Manager)

आजकल हर बड़ी कंपनी अपने बिजनेस में AI टेक्नोलॉजी शामिल कर रही है, चाहे वो हेल्थ सेक्टर हो, एजुकेशन, ई-कॉमर्स या बैंकिंग। ऐसे में AI प्रॉडक्ट मैनेजर की भूमिका बेहद अहम हो गई है। AI प्रॉडक्ट मैनेजर वो एक्सपर्ट होते हैं, जो समझते हैं कि किसी प्रॉडक्ट या सर्विस में AI को कैसे इस्तेमाल किया जाए ताकि वह ग्राहकों के लिए ज्यादा उपयोगी बने। इस रोल में टेक्निकल नॉलेज के साथ बिजनेस की समझ भी जरूरी होती है। इस करियर में लोगों को करीब $120,000 (करीब 1 करोड़ रुपए) तक का सालाना पैकेज मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- AI के असर से TCS, Google, Wipro, Microsoft में बड़े पैमाने पर छंटनी, 70 हजार से ज्यादा नौकरियां गईं

डिजिटल आइडेंटिटी मैनेजर (Digital Identity Manager)

टेक्नोलॉजी के साथ साइबर फ्ररॅड का खतरा भी बढ़ गया है। ऐसे में कंपनियों को जरूरत होती है उन प्रोफेशनल्स की जो लोगों की ऑनलाइन पहचान और डाटा को सुरक्षित रख सकें। डिजिटल आइडेंटिटी मैनेजर यही काम करते हैं, यानी यूजर्स के अकाउंट, पासवर्ड और डिजिटल डेटा को हैकिंग से बचाना। इस जॉब में सालाना सैलरी करीब $136,657 (1.14 करोड़ रुपए) तक पहुंच जाती है।

AI एथिक्स स्पेशलिस्ट (AI Ethics Specialist)

AI जितनी तेजी से बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से डेटा प्राइवेसी और गलत यूज की चिंता भी बढ़ी है। यहीं पर AI एथिक्स स्पेशलिस्ट की जरूरत पड़ती है। ये एक्सपर्ट यह सुनिश्चित करते हैं कि AI सिस्टम्स जिम्मेदारी से काम करें, यानी किसी व्यक्ति, समूह या समुदाय के खिलाफ पक्षपात न करें। ये प्रोफेशनल्स कंपनियों को AI नीतियों और नैतिक मानकों के हिसाब से गाइड करते हैं। इस फील्ड में एवरेज सालाना सैलरी $110,000 (करीब 91 लाख रुपए) तक पहुंच जाती है और आने वाले समय में इसकी डिमांड तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।

कस्टमर सक्सेस इंजीनियर (Customer Success Engineer)

आज के बिजनेस में सिर्फ प्रोडक्ट बेचना काफी नहीं है, ग्राहकों को खुश रखना भी उतना ही जरूरी है। कस्टमर सक्सेस इंजीनियर वही एक्सपर्ट होते हैं, जो ग्राहकों को प्रोडक्ट या सर्विस का बेहतर अनुभव दिलाने के लिए तकनीकी और सपोर्ट लेवल पर काम करते हैं। इस करियर में प्रोफेशनल्स को सालाना करीब $133,859 (1.12 करोड़ रुपए) तक का पैकेज मिलता है।

अगर आप नए दौर के हिसाब से करियर चुन रहे हैं, तो ये फील्ड्स आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती हैं। आने वाले कुछ सालों में AI, साइबर सिक्योरिटी और कस्टमर टेक सपोर्ट जैसे सेक्टर में प्रोफेशनल्स की डिमांड कई गुना बढ़ने वाली है।

ये भी पढ़ें- TCS अगले 3 साल में यूके में बनाएगी 5,000 नई नौकरियां, लंदन में खोला जाएगा AI एक्सपीरियंस जोन

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद