
AI Based Career Opportunities: आज के वक्त में करियर का मतलब सिर्फ डॉक्टर, इंजीनियर या सरकारी नौकरी पाना नहीं रह गया है। टेक्नोलॉजी के तेजी से बदलते दौर में अब ऐसे-ऐसे नए प्रोफेशन सामने आ चुके हैं जिनका नाम कुछ साल पहले तक किसी ने सुना भी नहीं था, लेकिन आज लोग इन्हीं से लाखों रुपये सालाना कमा रहे हैं। AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), ऑटोमेशन और डिजिटल इनोवेशन ने न सिर्फ लोगों की जिंदगी आसान बनाई है, बल्कि करियर की दुनिया में भी कई नए दरवाजे खोल दिए हैं। कई लोग कहते हैं कि अब मार्केट में नौकरियां नहीं हैं लेकिन सच्चाई ये है कि अब नौकरियां नए रूप में सामने आ रही हैं। जानिए ऐसे ही कुछ मॉडर्न और हाई-इनकम वाले करियर ऑप्शन के बारे में, जो आने वाले वक्त में और भी ज्यादा डिमांड में रहेंगे।
आजकल हर कोई AI टूल्स जैसे ChatGPT या अन्य जनरेटिव AI प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन AI से सही रिजल्ट पाने के लिए उसे सही प्रॉम्प्ट देना जरूरी होता है, यानी ऐसा निर्देश जो मशीन आसानी से समझ सके। इन्हीं प्रॉम्प्ट्स को डिजाइन करने वाले एक्सपर्ट्स को कहते हैं प्रॉम्प्ट इंजीनियर। इस फील्ड में लोगों को करीब $100,000 (लगभग 83 लाख रुपए) तक का वार्षिक पैकेज मिल रहा है।
आजकल हर बड़ी कंपनी अपने बिजनेस में AI टेक्नोलॉजी शामिल कर रही है, चाहे वो हेल्थ सेक्टर हो, एजुकेशन, ई-कॉमर्स या बैंकिंग। ऐसे में AI प्रॉडक्ट मैनेजर की भूमिका बेहद अहम हो गई है। AI प्रॉडक्ट मैनेजर वो एक्सपर्ट होते हैं, जो समझते हैं कि किसी प्रॉडक्ट या सर्विस में AI को कैसे इस्तेमाल किया जाए ताकि वह ग्राहकों के लिए ज्यादा उपयोगी बने। इस रोल में टेक्निकल नॉलेज के साथ बिजनेस की समझ भी जरूरी होती है। इस करियर में लोगों को करीब $120,000 (करीब 1 करोड़ रुपए) तक का सालाना पैकेज मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- AI के असर से TCS, Google, Wipro, Microsoft में बड़े पैमाने पर छंटनी, 70 हजार से ज्यादा नौकरियां गईं
टेक्नोलॉजी के साथ साइबर फ्ररॅड का खतरा भी बढ़ गया है। ऐसे में कंपनियों को जरूरत होती है उन प्रोफेशनल्स की जो लोगों की ऑनलाइन पहचान और डाटा को सुरक्षित रख सकें। डिजिटल आइडेंटिटी मैनेजर यही काम करते हैं, यानी यूजर्स के अकाउंट, पासवर्ड और डिजिटल डेटा को हैकिंग से बचाना। इस जॉब में सालाना सैलरी करीब $136,657 (1.14 करोड़ रुपए) तक पहुंच जाती है।
AI जितनी तेजी से बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से डेटा प्राइवेसी और गलत यूज की चिंता भी बढ़ी है। यहीं पर AI एथिक्स स्पेशलिस्ट की जरूरत पड़ती है। ये एक्सपर्ट यह सुनिश्चित करते हैं कि AI सिस्टम्स जिम्मेदारी से काम करें, यानी किसी व्यक्ति, समूह या समुदाय के खिलाफ पक्षपात न करें। ये प्रोफेशनल्स कंपनियों को AI नीतियों और नैतिक मानकों के हिसाब से गाइड करते हैं। इस फील्ड में एवरेज सालाना सैलरी $110,000 (करीब 91 लाख रुपए) तक पहुंच जाती है और आने वाले समय में इसकी डिमांड तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।
आज के बिजनेस में सिर्फ प्रोडक्ट बेचना काफी नहीं है, ग्राहकों को खुश रखना भी उतना ही जरूरी है। कस्टमर सक्सेस इंजीनियर वही एक्सपर्ट होते हैं, जो ग्राहकों को प्रोडक्ट या सर्विस का बेहतर अनुभव दिलाने के लिए तकनीकी और सपोर्ट लेवल पर काम करते हैं। इस करियर में प्रोफेशनल्स को सालाना करीब $133,859 (1.12 करोड़ रुपए) तक का पैकेज मिलता है।
अगर आप नए दौर के हिसाब से करियर चुन रहे हैं, तो ये फील्ड्स आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती हैं। आने वाले कुछ सालों में AI, साइबर सिक्योरिटी और कस्टमर टेक सपोर्ट जैसे सेक्टर में प्रोफेशनल्स की डिमांड कई गुना बढ़ने वाली है।
ये भी पढ़ें- TCS अगले 3 साल में यूके में बनाएगी 5,000 नई नौकरियां, लंदन में खोला जाएगा AI एक्सपीरियंस जोन