
सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के पास सुनहरा मौका है। कई बड़ी सरकारी संस्थाओं ने बंपर वैकेंसी निकाली है। जिसमें NHPC, RSSB, Cost Guard, Air Force और AAI ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। 10वीं, 12वीं पास से लेकर डिप्लोमा और ग्रेजुएट उम्मीदवारों तक के लिए इन भर्तियों में बड़े अवसर हैं। जानिए किस विभाग में कितनी भर्तियां निकली हैं, योग्यता क्या है और कैसे करना है आवेदन।
मिनिस्ट्री ऑफ पावर के अंतर्गत एक नवरत्न PSU में आने वाले NHPC लिमिटेड में बंपर वैकेंसी है। कंपनी ने 361 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्यता ITI, डिप्लोमा और ग्रेजुएट्स है। 1 साल की ट्रेनिंग के बाद बहाली होगी। चयन प्रक्रिया मेरिट बेस्ड है, कोई इंटरव्यू नहीं होगा। आयु सीमा 18 से 30 वर्ष है। SC/ST/OBC के लिए छूट दी गई है। ग्रेजुएट/डिप्लोमा वाले NATS पोर्टल से रजिस्ट्रेशन करें। ITI वाले NAPS पोर्टल से रजिस्ट्रेशन करें।
भारतीय तटरक्षक बल में सरकारी नौकरी पाने का मौका है। बहाली असिस्टेंट कमांडेंट-जनरल ड्यूटी, टेक्निकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स पदों पर होगी। 2027 बैच के लिए कुल 170 पदों पर भर्ती निकाली है। 23 जुलाई रात 11:30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। joinindiancoastguard.cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करें।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने लैब अटेंडेंट के 54 पदों पर भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन जारी 10 जुलाई को जारी हुई। आवेदन करने की लास्ट डेट 9 अगस्त 2025 है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होंगे। ऑनलाइन आवेदन rssb.rajasthan.gov.in पर करें।
भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु के लिए आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट 31 जुलाई 2025 की रात 11 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्ती चार वर्ष की अल्पकालिक सेवा के लिए की जा रही है, जिसमें युवाओं को राष्ट्रसेवा का अवसर मिलेगा। उम्मीदवार वायुसेना की ऑफिशियल वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
रेलवे सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय रेलवे में टेक्नीशियन के 6238 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। इसमें टेक्नीशियन ग्रेड I (Signal) के 183 पद और टेक्नीशियन ग्रेड-III के 6055 पद शामिल हैं। इच्छुक योग्य उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 28 जुलाई 2025 है।
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में भी वैकेंसी है। AAI ने कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 34 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्यता ITI, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन है। डोमिसाइल भी लागू है जिसमें उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल का निवासी होना जरूरी है। ट्रेनिंग की अवधि 1 साल है। पोस्टिंग डिपार्टमेंट में सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर ट्रेड्स शामिल हैं। ग्रेजुएट/डिप्लोमा वाले NATS पोर्टल और ITI वाले NAPS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।
आरबीआई सर्विसेज बोर्ड ने ग्रेड A और B पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 28 पदों पर वैकेंसी है। 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें लीगल ऑफिसर , मैनेजर (टेक्निकल-सिविल), मैनेजर (टेक्निकल-इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट मैनेजर जैसे पोस्ट शामिल हैं। पद अनुसार योग्यता अलग-अलग है। डिटेल जानने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें। rbi.org.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।
इन सभी भर्तियों के लिए आवेदन करने से पहले कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें। क्योंकि उसी में पदों के लिए जरूरी योग्यता, सैलरी, चयन प्रक्रिया और आवेदन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आवेदन करने से पहले नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें और अपनी पात्रता अनुसार अप्लाई करें।