यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के पास VVIP गाड़ियां, देश के 8 यंग यूट्यूबर की कमाई भी हैरान करने वाली

Published : Dec 19, 2025, 12:14 PM ISTUpdated : Dec 19, 2025, 12:47 PM IST

Richest Indian YouTubers 2025: उत्तर प्रदेश के यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के घर ED की रेड के बाद ऑनलाइन बेटिंग से जुड़ी कमाई का खुलासा हुआ है। इस बीच जानिए भारत के यंग और अमीर 8 हिंदी यूट्यूबर्स, उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल और कमाई।

PREV
19
सुर्खियों में उत्तर प्रदेश के यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी का मामला सुर्खियों में है। ED की रेड में उनके घर से लैंबॉर्गिनी उरुस, बीएमडब्ल्यू Z4 और मर्सिडीज-बेंज जैसी महंगी कारें सामने आईं। आइए जानते हैं भारत के सबसे यंग और अमीर 8 हिंदी यूट्यूबर्स के बारे में…।

29
तनमय भट्ट: यूट्यूब की दुनिया के सबसे बड़े नामों में शामिल

कॉमेडी ग्रुप AIB से पहचान बनाने वाले तनमय भट्ट की नेट वर्थ लगभग 600 करोड़ है। वो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर्स में शामिल हैं। यूट्यूब के अलावा प्रोडक्शन, ब्रांड इन्वेस्टमेंट और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से भी उनकी कमाई होती है। उनके यूट्यूब चैनल पर 5 मिलियन सब्सक्राइबर्स, 4 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोवर्स हैं।

39
टेक्निकल गुरुजी: हिंदी टेक कंटेंट का सबसे बड़ा चेहरा

गौरव चौधरी उर्फ Technical Guruji की नेट वर्थ करीब 350 करोड़ है। स्मार्टफोन रिव्यू, गैजेट लॉन्च और टेक एक्सप्लेनर वीडियो के जरिए उन्होंने करोड़ों दर्शकों को जोड़ा है। उनकी कमाई यूट्यूब ऐड, इंटरनेशनल ब्रांड डील्स और टेक पार्टनरशिप से होती है। यूट्यूब चैनल Technical Guruji 23 मिलियन+ सब्सक्राइबर्स और 6 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोवर्स हैं। 

49
समय रैना: स्टैंड-अप से स्ट्रीमिंग तकका सफर

कॉमेडियन समय रैना की अनुमानित नेट वर्थ लगभग 130-150 करोड़ है। कॉमेडी के साथ-साथ ऑनलाइन चेस स्ट्रीमिंग और लाइव शो के लिए वो युवाओं में लोकप्रिय हैं। उनकी कमाई यूट्यूब, लाइव स्ट्रीम, स्पॉन्सरशिप और लाइव इवेंट्स से होती है। यूट्यूब चैनल Samay Raina 7 मिलियन+ सब्सक्राइबर्स, 6 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोवर्स हैं।

59
कैरी मिनाटी: रोस्ट से सुपरस्टार बने अजय नागर

CarryMinati यानी अजय नागर की अनुमानित नेट वर्थ लगभग 120-130 करोड़ है। उनके रोस्ट वीडियो, गेमिंग कंटेंट को करोड़ों व्यूज मिलते हैं। यूट्यूब ऐड रेवेन्यू के साथ ब्रांड प्रमोशन, म्यूजिक और लाइव प्रोजेक्ट्स से वो कमाई करते हैं। यूट्यूब चैनल CarryMinati 42 मिलियन+ सब्सक्राइबर्स, 18 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोवर्स हैं।

69
भुवन बाम: BB Ki Vines से मल्टी-टैलेंटेड स्टार तक

भुवन बाम की अनुमानित नेट वर्थ 120 करोड़ है। ‘BB Ki Vines’ को भारत का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी चैनल बनाया। एक्टर, सिंगर और कंटेंट क्रिएटर के तौर पर उनकी पहचान है। यूट्यूब के अलावा वे वेब सीरीज, म्यूजिक और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करोड़ों की कमाई करते हैं। सब्सक्राइबर्स: 26 मिलियन+ और  इंस्टाग्राम फॉलोवर्स: 19 मिलियन+

79
अमित भड़ाना: देसी अंदाज में डिजिटल सफलता

अमित भड़ाना की अनुमानित नेट वर्थ: 80 करोड़ है। गांव-देहात और आम जिंदगी से जुड़े किरदारों को यूट्यूब पर उतारकर लोकप्रियता हासिल की। ब्रांड डील्स, स्टेज शो और यूट्यूब से होने वाली कमाई उन्हें टॉप अर्नर्स की लिस्ट में शामिल करती है। यूट्यूब चैनल: Amit Bhadana, सब्सक्राइबर्स: 24 मिलियन+ और इंस्टाग्राम फॉलोवर्स: 7 मिलियन+ है।

89
ट्रिगर्ड इंसान: रिएक्शन वीडियो से करोड़ों की कमाई

निश्चय मल्हान की अनुमानित नेट वर्थ: 60-70 करोड है। इन्हें Triggered Insaan भी कहते हैं। रिएक्शन और कॉमेडी कंटेंट के लिए फेमस हैं। यूट्यूब ऐड, स्पॉन्सरशिप और डिजिटल कोलैबोरेशन उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा है। यूट्यूब चैनल: Triggered Insaan, सब्सक्राइबर्स: 22 मिलियन+ और इंस्टाग्राम फॉलोवर्स: 9 मिलियन+ है।

99
सौरव जोशी: ब्सॉगिंग से बनी करोड़ों की संपत्ति

सौरव जोशी की अनुमानित नेट वर्थ: 45-50 करोड़ है। परिवार, ट्रैवल और सिंपल लाइफ से जुड़े वीडियो ये बनाते हैं। कमाई यूट्यूब, ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया कैंपेन से होती है। यूट्यूब चैनल: Sourav Joshi Vlogs, सब्सक्राइबर्स: 27 मिलियन और इंस्टाग्राम फॉलोवर्स: 5 मिलियन है।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories