आप जानते हैं "आंख का काजल चुराना" का मतलब? परीक्षा में पूछे जाने वाले 6 मुहावरे

Published : Dec 30, 2024, 10:00 AM IST
Muhavare in Hindi

सार

Top hindi idioms and their meanings: UPSC, SSC और बैंकिंग जैसी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कठिन मुहावरों के अर्थ और उदाहरण जानें। ये मुहावरे आपकी भाषा ज्ञान और व्यावहारिक बुद्धिमत्ता को निखारेंगे और परीक्षा की तैयारी को मजबूत बनाएंगे।

Top hindi idioms and their meanings: मुहावरे हमारी भाषा के अनमोल रत्न हैं, जो शब्दों में जान डाल देते हैं। ये न केवल हमारे विचारों को व्यक्त करने का सशक्त माध्यम हैं, बल्कि हमारी संस्कृति और समाज का दर्पण भी हैं। कंपीटिटिव एग्जाम्स जैसे UPSC, SSC और बैंकिंग परीक्षाओं में अक्सर ऐसे कठिन मुहावरे पूछे जाते हैं, जो उम्मीदवारों की भाषा ज्ञान और व्यावहारिक बुद्धिमत्ता को परखते हैं। यहां जानिए कठिन क्षेत्रीय मुहावरे और उनके विस्तृत अर्थ। इनके पीछे छिपे गहरे अर्थ और उदाहरण आपके एग्जाम की तैयारी को और मजबूत बनाएंगे।

मुहावरा: "आगे की राह में कांटे बिछाना"

मुहावरे का अर्थ: किसी व्यक्ति के प्रयासों में विघ्न डालने के लिए उसे कठिनाईयों का सामना कराना। यह मुहावरा तब प्रयोग किया जाता है जब किसी को किसी कार्य में रुकावट डालने या कठिनाइयां पैदा करने की कोशिश की जाती है। जैसे राजनीति में विरोधी दल अपनी ताकत दिखाने के लिए ऐसी रणनीतियां अपनाते हैं।

मुहावरा: "आंख का काजल चुराना"

मुहावरे का अर्थ: बहुत तेज और चालाक होना। यह मुहावरा ऐसे व्यक्ति के लिए प्रयोग किया जाता है जो इतनी फुर्तीला हो कि आंख में लगा काजल भी चुरा ले। यह चालाकी और चपलता का प्रतीक है।

मुहावरा: "उलटे पांव लौटना"

मुहावरे का अर्थ: इसका मतलब होता है जब किसी व्यक्ति ने किसी कार्य को शुरू किया हो और वह अचानक अपना विचार बदलकर वह कार्य छोड़ दे। यह मुहावरा तब प्रयोग होता है जब कोई व्यक्ति अपने कार्य में सफलता प्राप्त करने से पहले ही उसे छोड़ देता है या किसी कारणवश कार्य को बीच में ही छोड़ देता है।

मुहावरा: "नजरें झुका लेना"

मुहावरे का अर्थ: इसका मतलब होता है किसी से डर या लज्जा के कारण अपनी आंखें नीची करना। जब किसी व्यक्ति को किसी से डर, शर्म या सम्मान के कारण अपनी आंखें झुका लेनी पड़ती हैं, तो इसे 'नजरें झुका लेना' कहते हैं। यह मुहावरा आमतौर पर किसी व्यक्ति के सामने अपने को कमजोर या असहाय महसूस करने पर इस्तेमाल होता है।

मुहावरा: "सांप के बिल में हाथ डालना"

मुहावरे का अर्थ: जब किसी को जानबूझकर किसी खतरनाक या जोखिम भरे कार्य में खुद को डालना होता है, तो इसे 'सांप के बिल में हाथ डालना' कहा जाता है। यह मुहावरा उस स्थिति को व्यक्त करता है जहां कोई व्यक्ति जानबूझकर किसी खतरे का सामना करता है।

मुहावरा: "कान में तेल डालकर सोना"

मुहावरे का अर्थ: इसका मतलब है किसी समस्या या संकट से बेखबर रहना। जब किसी व्यक्ति को किसी बात की जानकारी नहीं होती और वह किसी स्थिति से अनजान होता है, तो उसे 'कान में तेल डालकर सोना' कहा जाता है।

ये भी पढ़ें

सबसे ज्यादा हवाई अड्डे वाले दुनिया के टॉप 5 देश, जानें कौन सबसे आगे?

बिना इनकम स्टूडेंट्स को कैसे मिल सकता है लोन? जानिए आसान तरीका

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार