
UCIL Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और टेक्निकल बैकग्राउंड से आते हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। भारत सरकार के अधीन आने वाली यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी, ग्रेजुएट और डिप्लोमा ट्रेनी पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। खास बात यह है कि इस नौकरी में शुरुआत से ही शानदार सैलरी मिल रही है। मैनेजमेंट ट्रेनी को ट्रेनिंग के दौरान ही 40,000 रुपए मंथली मिलेंगे, जबकि ग्रेजुएट और डिप्लोमा ट्रेनी को 29,990 रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 24 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा। जानिए इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने का तरीका समेत जरूरी डिटेल।
इस भर्ती में अलग-अलग इंजीनियरिंग और साइंस स्ट्रीम के उम्मीदवारों के लिए पद निकाले गए हैं। कुछ प्रमुख पद इस प्रकार हैं-
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड मैनेजमेंट ट्रेनी, ग्रेजुएट और डिप्लोमा ट्रेनी वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास BE, BTech, इंजीनियरिंग डिग्री या BSc (कैमेस्ट्री,फिजिक्स, मैथ्स) या फिर संबंधित डिप्लोमा होना जरूरी है। जनरल कैटेगरी के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंक जरूरी हैं, जबकि SC, ST उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत अंकों तक छूट दी गई है। उम्र सीमा की बात करें तो अधिकतम 28 से 30 साल तक तय की गई है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। हर पद के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन तय की गई है। इस लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती वेतन और स्टाइपेंड काफी आकर्षक मिलेगा। मैनेजमेंट ट्रेनी को 40,000 रुपए मंथली और ग्रेजुएट, डिप्लोमा ट्रेनी को लगभग 29,990 रुपए मंथली दिया जाएगा।
उम्मीदवारों का चयन GATE 2025 स्कोर के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद लिखित परीक्षा, साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी होगी। इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करने वाले उम्मीदवारों की ही फाइनल बहाली होगी।
जनरल, EWS और OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है। जबकि SC, ST, PwBD और महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Govt Bank Jobs 2025: 28 अगस्त तक करें आवेदन, 10,277 क्लर्क पदों पर है मौका
ये भी पढ़ें- IMF Internship 2025: इंटरनेशनल लेवल पर करियर बनाने का शानदार मौका, कौन कर सकता है अप्लाई?