UCIL Bharti 2025: मैनेजमेंट और डिप्लोमा ट्रेनी के लिए बंपर वैकेंसी, 40,000 रुपए तक सैलरी

Published : Aug 27, 2025, 01:44 PM IST
UCIL Recruitment 2025

सार

UCIL Jobs 2025: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी, ग्रेजुएट और डिप्लोमा ट्रेनी पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन की लास्ट डेट 24 सितंबर 2025 है। योग्यता, आयु सीमा, फीस और आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए आगे पढ़ें।

UCIL Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और टेक्निकल बैकग्राउंड से आते हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। भारत सरकार के अधीन आने वाली यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी, ग्रेजुएट और डिप्लोमा ट्रेनी पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। खास बात यह है कि इस नौकरी में शुरुआत से ही शानदार सैलरी मिल रही है। मैनेजमेंट ट्रेनी को ट्रेनिंग के दौरान ही 40,000 रुपए मंथली मिलेंगे, जबकि ग्रेजुएट और डिप्लोमा ट्रेनी को 29,990 रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 24 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा। जानिए इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने का तरीका समेत जरूरी डिटेल।

UCIL Vacancy 2025: कितनी हैं सीटें?

इस भर्ती में अलग-अलग इंजीनियरिंग और साइंस स्ट्रीम के उम्मीदवारों के लिए पद निकाले गए हैं। कुछ प्रमुख पद इस प्रकार हैं-

  • मैनेजमेंट ट्रेनी (माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, एचआर, ईडीपी)- 15 पद
  • ग्रेजुएट ऑपरेशनल ट्रेनी (केमिकल, सर्वे, फिजिक्स, सीआरडी, एचपीयू)- 20 से ज्यादा पद
  • डिप्लोमा ट्रेनी (सिविल, मैकेनिकल, माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन)- 70 से ज्यादा पद
  • कुल मिलाकर लगभग 120 से ज्यादा सीटों पर भर्ती निकाली गई है।

आवेदन करने के लिए क्या है योग्यता और उम्र सीमा?

यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड मैनेजमेंट ट्रेनी, ग्रेजुएट और डिप्लोमा ट्रेनी वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास BE, BTech, इंजीनियरिंग डिग्री या BSc (कैमेस्ट्री,फिजिक्स, मैथ्स) या फिर संबंधित डिप्लोमा होना जरूरी है। जनरल कैटेगरी के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंक जरूरी हैं, जबकि SC, ST उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत अंकों तक छूट दी गई है। उम्र सीमा की बात करें तो अधिकतम 28 से 30 साल तक तय की गई है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। हर पद के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन तय की गई है। इस लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

कितनी मिलेगी सैलरी और स्टाइपेंड

चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती वेतन और स्टाइपेंड काफी आकर्षक मिलेगा। मैनेजमेंट ट्रेनी को 40,000 रुपए मंथली और ग्रेजुएट, डिप्लोमा ट्रेनी को लगभग 29,990 रुपए मंथली दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया क्या है?

उम्मीदवारों का चयन GATE 2025 स्कोर के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद लिखित परीक्षा, साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी होगी। इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करने वाले उम्मीदवारों की ही फाइनल बहाली होगी।

एप्लीकेशन फीस कितना लगेगा?

जनरल, EWS और OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है। जबकि SC, ST, PwBD और महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Govt Bank Jobs 2025: 28 अगस्त तक करें आवेदन, 10,277 क्लर्क पदों पर है मौका

UCIL भर्ती 2025: आवेदन कैसे करें?

  • उम्मीदवार UCIL की ऑफिशियल वेबसाइट ucil.gov.in पर जाएं।
  • भर्ती सेक्शन में जाकर Recruitment Portal पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर अकाउंट बनाएं।
  • लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें।
  • फोटो, सिग्नेचर और GATE स्कोरकार्ड अपलोड करें।
  • कैटेगरी के अनुसार फीस भरें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आगे की जरूरत के लिए कंफर्मेशन पेज की एक कॉपी सेव कर लें या उसका प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें- IMF Internship 2025: इंटरनेशनल लेवल पर करियर बनाने का शानदार मौका, कौन कर सकता है अप्लाई?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?
Ceasefire से Mayday तक...गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 शब्द-जानें इनका मतलब