
इस लिस्ट में पहला नाम क्रिकेट के भगवान और मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का है। उनका जन्म मुंबई की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। परिवार में सबसे छोटे थे। तेंदुलकर की हाईस्कूल की पढ़ाई मुंबई के श्रद्धाश्रम स्कूल से हुई। क्रिकेट खेलने की वजह से वो 10वीं में फेल हुए थे। इसके बावजूद भी कभी हार नहीं मानी और आज स्कूल फेलियर को पीछे छोड़ दिया है।
क्रिकेटर हार्दिक पांडया भी जिंदगी भी बेहद कठिनाईयों से गुजरी हैं। वह 9वीं क्लास की परीक्षा ही नहीं पास कर पाए हैं। इसके बाद क्रिकेट खेलने के लिए पढ़ाई छोड़ दी। उन्होंने इतनी मेहनत की, आज बड़ा नाम हैं।
हार्दिक पंड्या के छोटे भाई क्रुनाल पांड्या 10वीं में एक-दो बार नहीं तीन-तीन बार फेल हो चुके हैं। आज क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम हैं। अभी IPL में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम में अपना जलवा दिखा रहे हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार और मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार भी 10वीं ही पास हैं। कपिल शर्मा के शो में उन्होंने इसके बारें में बताते हुए कहा था कि वो एक-एक क्लास में कई बार फेल होचुके हैं। पढ़ाई में फिसड्डी रहने के बावजूद एक्टिंग में उनका सिक्का चलता है।
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सिर्फ 12वीं पास हैं। इसके बाद घरवालों के खिलाफ जाकर थियेटर से जुड़े और आज उनकी एक-एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ती है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने करियर के लिए स्कूल छोड़ा। काजोल को जब पहली फिल्म का ऑफर मिला तो वह स्कूल में थीं लेकिन इसके बाद पढ़ाई छोड़ दी और फिल्मों में ही सक्सेस पाईं।
बॉलीवुड क्वीन और लोकसभा सांसद कंगना रनौत 12वीं फेल है। इंटरमीडिएट के एक सब्जेक्ट में फेल होने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और दिल्ली में मॉडलिंग करने लगी थीं। इसके बाद फिल्मों की दुनिया में आ गईं और आज हर कोई उन्हें जानता है।
बहुत कम लोग ही जानते हैं कि बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ स्कूल ही नहीं गई हैं। उनका बचपन अलग-अलग देशों में बीता, जिसकी वजह से कभी स्कूल में जा ही नहीं सकीं। उनकी मां ने उन्हें घर पर ही ट्यूशन देकर पढ़ाया है। इसके बाद मॉडलिंग में आ गईं और आज सक्सेसफुल एक्ट्रेस में शामिल हैं।
2005 बैच के IPS अफसर मनोज शर्मा भी 12वीं में फेल हो गए थे। 9वीं, 10वीं और 11वीं में तो थर्ड डिविजन पास हुए थे। 11वीं तक नकल करके किसी तरह एग्जाम निकाला था। इसके बाद कड़ी मेहनत की और देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC पास की। मनोज शर्मा पर '12th Fail' नाम की फिल्म बन चुकी है।
IAS अंजू शर्मा भी 10वीं ही नहीं 12वीं में भी फेल हो चुकी हैं। इंटरमीडिएट में इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट पास नहीं कर पाई थीं। हाईस्कूल के प्री-बोर्ड में केमेस्ट्री में फेल हो गई थीं लेकिन इसके बाद कॉलेज में कड़ी मेहनत की और गोल्ड मेडलिस्ट बनीं। बीएससी, एमबीए करने के बाद 22 साल की उम्र में पहली अटेम्प्ट में ही UPSC एग्जाम क्लियर कर लिया। वह 1991 बैच की गुजरात कैडर की IAS अफसर हैं।