UP Board Results 2024 Date: अप्रैल लास्ट वीक में आयेगा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, लेटेस्ट अपडेट

Published : Apr 13, 2024, 04:22 PM ISTUpdated : Apr 15, 2024, 09:39 AM IST
UP Board Results 2024 date time

सार

UP Board Results 2024 Date Time: यूपीएमएसपी की ओर से जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट की घोषणा की जायेगी। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट result.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

UP Board Results 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही यूपी बोर्ड परिणाम 2024 की घोषणा करने जा रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट इस महीने की 24 से 25 तारीख तक घोषित किये जाने की उम्मीद है। यूपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा होने के बाद परीक्षा में शामिल छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट result.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं। हालांकि आपको बता दें कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी करने की डेट और टाइम पर अब तक कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई है। साल 2023 में यूपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा 25 अप्रैल को की गई थी।

छात्रों के मार्क्स अपलोड होते ही रिजल्ट की घोषणा

यूपी बोर्ड रिजल्ट 10वीं, 12वीं के मार्क्स अपलोड करने की प्रक्रिया चल रही है। किसी भी तरह की त्रुटि न होने पाये इसके लिए बोर्ड की ओर से रिजल्ट को दोबारा चेक किया जा रहा है। जल्द ही प्रक्रिया पूरी होगी, इसके बाद बोर्ड की ओर से यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा की तारीख और समय के बारे में ऑफिशियल अपडेट दी जाएगी।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 कैसे, कहां चेक करें?

  • छात्र सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट result.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर 'डाउनलोड यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024' नाम के लिंक पर क्लिक करें। (रिजल्ट की घोषणा होने के बाद लिंक एक्टिव होगा)
  • अपनी कक्षा के अनुसार आप 10वीं या 12वीं जिस कक्षा का रिजल्ट देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
  • अब लॉगिन पेज पर अपना क्रेडेंशियल भरें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा।
  • अपना रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक कॉपी डाउनलोड और प्रिंट कर सुरक्षित रख लें।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 कब हुई थी?

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में 10वीं कक्षा के लिए  29,47,311 छात्रों ने और 12वीं कक्षा के लिए 25,77,997 छात्र ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यानि कुल 55,25,308 छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

ये भी पढ़ें

UPSC Recruitment 2024: 109 मेडिकल ऑफिसर और अन्य पदों के लिए करें आवेदन, योग्यता, फीस समेत डिटेल

कौन हैं इंडिया के 7 टॉप गेमर जो मिले पीएम नरेंद्र मोदी से, जानिए

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Statue of Liberty फ्रांस से अमेरिका कैसे आई, जानिए 7 किरणों का मतलब
CLAT Result 2026 Date: क्लैट रिजल्ट आज या कल? जानें सही डेट-स्कोरकार्ड डाउनलोड स्टेप्स