
Yogi Adityanath Salary 2025: भारत की राजनीति में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बड़ा नाम हैं। 2017 में जब बीजेपी ने यूपी में बड़ी जीत हासिल की, तो पार्टी ने उन्हें यूपी की कमान सौंपी। इसके बाद 2022 में भी उनके नेतृत्व में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और योगी दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। वह यूपी के पहले ऐसे सीएम हैं, जिन्हें लगातार दो बार जनता का खूब समर्थन मिला। योगी आदित्यनाथ अपनी सादगी भरी जिंदगी और सख्त नेता के रूप में जाने जाते हैं। गोरखपुर से निकले इस सन्यासी नेता ने खुद को देश की राजनीति में एक मजबूत और प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में स्थापित किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सादगी से जीने वाले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सैलरी कितनी है?
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 3 लाख 65 हजार रुपए मंथली सैलरी मिलती है। यानी उनकी एनुअल सैलरी करीब 43.80 लाख रुपए है। अगर इसे और छोटे हिस्सों में देखें तो योगी आदित्यनाथ की आमदनी कुछ इस तरह है-
सैलरी के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सरकार की ओर से कई सुविधाएं भी मिलती हैं। इसमें लखनऊ में शानदार सीएम आवास, ट्रैवल अलाउंस, ऑफिसियल कार, ड्राइवर, सिक्योरिटी, फोन बिल और अन्य खर्चों के लिए कई तरह के भत्ते मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी होमगार्ड की सैलरी 8वें वेतन आयोग के बाद कितनी बढ़ेगी? यहां चेक करें
योगी आदित्यनाथ सिर्फ एक राजनेता ही नहीं बल्कि हिंदू सन्यासी भी हैं। 1972 में उत्तराखंड तब उत्तर प्रदेश के पंचुर गांव में जन्मे योगी ने बहुत कम उम्र में राजनीति और समाज सेवा का रास्ता चुना। वह गोरखपुर से कई बार सांसद रहे और फिर 19 मार्च 2017 को पहली बार यूपी के मुख्यमंत्री बने। इसके बाद 2022 में लगातार दूसरी बार जनता ने उन्हें इस पद पर पहुंचाया। आज योगी आदित्यनाथ यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश की राजनीति में एक प्रभावशाली और लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहने वाले नेता के तौर पर जाने जाते हैं।
ये भी पढ़ें- बतौर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को कितनी सैलरी मिलेगी और क्या-क्या सुविधाएं होंगी?
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi