Study in UK: ब्रिटेन में पढ़ाई कर रहे 1.85 लाख भारतीय छात्र, जानिए टॉप पोस्टग्रेजुएट कोर्स और करियर ऑप्शन

Published : Sep 11, 2025, 01:51 PM ISTUpdated : Sep 11, 2025, 01:57 PM IST
Study in UK

सार

Postgraduate Course in UK: ब्रिटेन में पढ़ाई कर भारतीय स्टूडेंट्स ग्लोबल एक्सपोजर, इंडस्ट्री कनेक्शन और बेहतर करियर पा सकते हैं। जानिए यहां के टॉप पोस्टग्रेजुएट कोर्स और यूनिवर्सिटी के बारे में। साथ ही करियर ऑप्शन क्या-क्या हैं और सैलरी कितनी?

Best Postgraduate Courses in UK 2025: ब्रिटेन हमेशा से भारतीय छात्रों के लिए पसंदीदा देशों में रहा है। इसकी ग्लोबल लेवल यूनिवर्सिटीज, माहौल और एकेडमिक इसे खास बनाते हैं। हालिया MEA डेटा के अनुसार अनुसार, विदेश में पढ़ाई कर रहे 1.3 मिलियन भारतीय छात्रों में से लगभग 1.85 लाख छात्र ब्रिटेन में स्टडी कर रहे हैं। ब्रिटेन में पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई से सिर्फ एकेडमिक डेवलपमेंट नहीं मिलता, बल्कि यह इंटरनेशनल एक्सपोजर, इंडस्ट्री कनेक्शन और करियर की संभावनाएं भी बढ़ाती है। अगर आप भी ब्रिटेन में पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो जानिए यहां की टॉप यूनिवर्सिटी और बेस्ट पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज, करियर ऑप्शनंस के बारे में।

ब्रिटेन की टॉप यूनिवर्सिटी कौन-सी हैं?

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में ब्रिटेन की चार प्रमुख यूनिवर्सिटी टॉप 10 में शामिल हैं। जो ब्रिटेन की एजुकेशन क्वालिटी और ग्लोबल मान्यता को साबित करती हैं। इसमें हैं-

  • इंपीरियल कॉलेज लंदन-2nd रैंक
  • ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी- 4th रैंक
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज- 6th रैंक
  • यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन- 9th रैंक

ब्रिटेन में भारतीय छात्रों के लिए टॉप पोस्टग्रेजुएट कोर्स और जॉब रोल

फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी (FinTech) (MSc): डिजिटल बैंकिंग और फाइनेंस में तेजी से बढ़ती नौकरियों के लिए ये कोर्स बेस्ट है। विषय में ब्लॉकचेन, एआई, साइबर सिक्योरिटी इन फाइनेंस ले सकते हैं। कोर्स पूरी करने के बाद फिनटेक एनालिस्ट, प्रोडक्ट मैनेजर जैसे जॉब रोल पर काम कर सकते हैं। शुरुआती सैलरी 61,70,015 लाख रुपए सालाना तक है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (MSc): एआई हर सेक्टर में बढ़ती मांग वाला क्षेत्र है, इसमें करियर बनान के लिए यह बेस्ट कोर्स है। विषय में मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग शामिल हैं। एआई प्रोफेशनल्स जॉब रोल पर काम कर सकते हैं। शुरुआती सैलरी 61,69,961 लाख रुपए सालाना तक मिलती है।

साइबर सिक्योरिटी (MSc): साइबर अटैक्स बढ़ने के कारण स्किल्ड एक्सपर्ट्स की मांग बढ़ी है। ऐसे में यह कोर्स बेस्ट है। विषयों में एथिकल हैकिंग , डिजिटल फोरेंसिक, नेटवर्क डिफेंस शामिल हैं। सैलरी:44,07,946 रुपए से 70,52,714 लाख रुपए तक सालाना मिलती है।

बिजनेस एनालिटिक्स (MSc): जो डेटा एनालिसिस का इस्तेमाल करके बिजनेस प्रॉब्लम सॉल्व करना चाहते हैं, उनके लिए यह कोर्स बेस्ट है। विषयों में Predictive modelling, डेटा इंटरप्रिटेशन, डिसीजन मेकिंग उपलब्ध हैं। कोर्स के बाद बिजनेस एनालिस्ट, कंसल्टेंट जैसे जॉब रोल के साथ काम कर सकते हैं। शुरुआती सैलरी लगभग 39,66,407 लाख रुपए सालाना मिलती है।

नर्सिंग (MSc): ब्रिटेन में हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स की कमी है, इसलिए यह कोर्स डिमांड में है। विषय में एडवांस क्लिनिकल केयर, लीडरशिप, रिसर्च शामिल हैं। कोर्स करने के बाद रजिस्टर्ड नर्स के तौर पर काम कर सकते हैं। शुरुआती सैलरी 17,62,886 रुपए से 22,91,673 लाख रुपए तक सालाना मिलती है।

ये भी पढ़ें- आने वाले सालों में छाएंगे ये टॉप 5 MBA कोर्स, जॉब मार्केट में होगी जबरदस्त डिमांड

पोस्टग्रुजएशन कोर्स के लिए क्यों चुनें ब्रिटेन?

भारतीय छात्र यदि ब्रिटेन में मास्टर्स करते हैं, तो इसके कई फायदे हैं-

  • अधिकांश मास्टर्स एक साल के होते हैं, जिससे समय और पैसा दोनों बचता है।
  • ट्यूशन फीस और रहने का खर्च अन्य देशों की तुलना में कम है।
  • पढ़ाई के साथ प्रैक्टिकल वर्क अनुभव भी मिलता है।
  • ग्रेजुएट रूट वीजा के तहत मास्टर्स करने वाले इंटरनेशनल स्टूडेंट्स दो साल तक (डॉक्टोरल छात्रों के लिए तीन साल) काम कर सकते हैं और प्रोफेशनल अनुभव ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें- चार्ली किर्क कौन थे? ट्रंप समर्थक और टर्निंग प्वाइंट यूएसए फाउंडर जिनका हुआ सरेआम मर्डर

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

UPSC NDA 2026 में कैसे करें अप्लाई, क्या 12th बोर्ड छात्र योग्य हैं?
Nainital Bank Bharti 2025: 12 दिसंबर से आवेदन, जानिए PO, क्लर्क और SO के लिए योग्यता?