
Best Postgraduate Courses in UK 2025: ब्रिटेन हमेशा से भारतीय छात्रों के लिए पसंदीदा देशों में रहा है। इसकी ग्लोबल लेवल यूनिवर्सिटीज, माहौल और एकेडमिक इसे खास बनाते हैं। हालिया MEA डेटा के अनुसार अनुसार, विदेश में पढ़ाई कर रहे 1.3 मिलियन भारतीय छात्रों में से लगभग 1.85 लाख छात्र ब्रिटेन में स्टडी कर रहे हैं। ब्रिटेन में पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई से सिर्फ एकेडमिक डेवलपमेंट नहीं मिलता, बल्कि यह इंटरनेशनल एक्सपोजर, इंडस्ट्री कनेक्शन और करियर की संभावनाएं भी बढ़ाती है। अगर आप भी ब्रिटेन में पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो जानिए यहां की टॉप यूनिवर्सिटी और बेस्ट पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज, करियर ऑप्शनंस के बारे में।
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में ब्रिटेन की चार प्रमुख यूनिवर्सिटी टॉप 10 में शामिल हैं। जो ब्रिटेन की एजुकेशन क्वालिटी और ग्लोबल मान्यता को साबित करती हैं। इसमें हैं-
फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी (FinTech) (MSc): डिजिटल बैंकिंग और फाइनेंस में तेजी से बढ़ती नौकरियों के लिए ये कोर्स बेस्ट है। विषय में ब्लॉकचेन, एआई, साइबर सिक्योरिटी इन फाइनेंस ले सकते हैं। कोर्स पूरी करने के बाद फिनटेक एनालिस्ट, प्रोडक्ट मैनेजर जैसे जॉब रोल पर काम कर सकते हैं। शुरुआती सैलरी 61,70,015 लाख रुपए सालाना तक है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (MSc): एआई हर सेक्टर में बढ़ती मांग वाला क्षेत्र है, इसमें करियर बनान के लिए यह बेस्ट कोर्स है। विषय में मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग शामिल हैं। एआई प्रोफेशनल्स जॉब रोल पर काम कर सकते हैं। शुरुआती सैलरी 61,69,961 लाख रुपए सालाना तक मिलती है।
साइबर सिक्योरिटी (MSc): साइबर अटैक्स बढ़ने के कारण स्किल्ड एक्सपर्ट्स की मांग बढ़ी है। ऐसे में यह कोर्स बेस्ट है। विषयों में एथिकल हैकिंग , डिजिटल फोरेंसिक, नेटवर्क डिफेंस शामिल हैं। सैलरी:44,07,946 रुपए से 70,52,714 लाख रुपए तक सालाना मिलती है।
बिजनेस एनालिटिक्स (MSc): जो डेटा एनालिसिस का इस्तेमाल करके बिजनेस प्रॉब्लम सॉल्व करना चाहते हैं, उनके लिए यह कोर्स बेस्ट है। विषयों में Predictive modelling, डेटा इंटरप्रिटेशन, डिसीजन मेकिंग उपलब्ध हैं। कोर्स के बाद बिजनेस एनालिस्ट, कंसल्टेंट जैसे जॉब रोल के साथ काम कर सकते हैं। शुरुआती सैलरी लगभग 39,66,407 लाख रुपए सालाना मिलती है।
नर्सिंग (MSc): ब्रिटेन में हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स की कमी है, इसलिए यह कोर्स डिमांड में है। विषय में एडवांस क्लिनिकल केयर, लीडरशिप, रिसर्च शामिल हैं। कोर्स करने के बाद रजिस्टर्ड नर्स के तौर पर काम कर सकते हैं। शुरुआती सैलरी 17,62,886 रुपए से 22,91,673 लाख रुपए तक सालाना मिलती है।
ये भी पढ़ें- आने वाले सालों में छाएंगे ये टॉप 5 MBA कोर्स, जॉब मार्केट में होगी जबरदस्त डिमांड
भारतीय छात्र यदि ब्रिटेन में मास्टर्स करते हैं, तो इसके कई फायदे हैं-
ये भी पढ़ें- चार्ली किर्क कौन थे? ट्रंप समर्थक और टर्निंग प्वाइंट यूएसए फाउंडर जिनका हुआ सरेआम मर्डर
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi