यूपीएससी मेन्स रिजल्ट 2025 कब आएगा और कैसे चेक करें, जानिए लेटेस्ट अपडेट

Published : Sep 10, 2025, 06:20 PM IST
UPSC CSE Mains Result 2025

सार

UPSC CSE Mains Result 2025: यूपीएससी मेन्स रिजल्ट 2025 जल्द ही घोषित होने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल कैंडिडेट अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। जानें कब आएगा यूपीएससी सीएसई मेन्स रिजल्ट और कैसे-कहां चेक करें।

UPSC CSE Mains Result 2025 Date: हर साल लाखों युवा UPSC की परीक्षा पास कर आईएएस, आईपीएस और अन्य सिविल सर्विसेज के प्रतिष्ठित पद पाने का सपना देखते हैं। इस साल भी यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा के लिए उम्मीदवारों ने अगस्त में एग्जाम दिया था और अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिन्होंने प्रिलिम्स परीक्षा पास की थी। जानिए यूपीएससी मेन्स रिजल्ट कब आयेगा और लेटेस्ट ऑफिशियल अपडेट क्या है?

यूपीएससी सीएसई मेन्स रिजल्ट 2025 डेट

UPSC ने हाल ही में कई परीक्षाओं के परिणाम जारी किए हैं, लेकिन सीएसई मेन्स रिजल्ट 2025 की ऑफिशियल डेट अभी तक घोषित नहीं हुई है। हालांकि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और पिछले साल के पैटर्न के हिसाब से माना जा रहा है कि यह रिजल्ट सितंबर के मध्य तक जारी हो सकता है।

UPSC CSE Mains Exam 2025 कब हुआ था?

यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा 22 अगस्त 2025 से शुरू हुई थी और 31 अगस्त तक पूरे देश के विभिन्न स्टेट्स में आयोजित की गई थी। परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चली थी। इससे पहले, प्रिलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 11 जून 2025 को घोषित किया गया था। मेन्स रिजल्ट आने के बाद पास हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू जिसे पर्सनालिटी टेस्ट भी कहते हैं के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी।

ये भी पढ़ें- IPS अंजना कृष्णा: टाइपिस्ट की बेटी, सोलापुर DSP की UPSC रैंक और लाइफ फैक्ट्स

UPSC CSE Mains Result 2025 कैसे चेक करें?

  • रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर UPSC CSE Mains Result 2025 लिंक खोजें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद PDF खुल जाएगी जिसमें पास हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम होंगे।
  • इसे डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रखें और आगे की प्रक्रिया की तैयारी करें।

अब UPSC CSE मेन्स रिजल्ट 2025 का इंतजार लगभग खत्म होने वाला है। जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, पास उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए आगे बढ़ेंगे और उनका सिविल सर्विसेज में करियर तय होगा।

ये भी पढ़ें- IAS Without UPSC: क्या वाकई बिना यूपीएससी पास किए बन सकते हैं आईएएस ऑफिसर?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?