
UPSC CSE Mains Result 2025 Date: हर साल लाखों युवा UPSC की परीक्षा पास कर आईएएस, आईपीएस और अन्य सिविल सर्विसेज के प्रतिष्ठित पद पाने का सपना देखते हैं। इस साल भी यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा के लिए उम्मीदवारों ने अगस्त में एग्जाम दिया था और अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिन्होंने प्रिलिम्स परीक्षा पास की थी। जानिए यूपीएससी मेन्स रिजल्ट कब आयेगा और लेटेस्ट ऑफिशियल अपडेट क्या है?
UPSC ने हाल ही में कई परीक्षाओं के परिणाम जारी किए हैं, लेकिन सीएसई मेन्स रिजल्ट 2025 की ऑफिशियल डेट अभी तक घोषित नहीं हुई है। हालांकि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और पिछले साल के पैटर्न के हिसाब से माना जा रहा है कि यह रिजल्ट सितंबर के मध्य तक जारी हो सकता है।
यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा 22 अगस्त 2025 से शुरू हुई थी और 31 अगस्त तक पूरे देश के विभिन्न स्टेट्स में आयोजित की गई थी। परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चली थी। इससे पहले, प्रिलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 11 जून 2025 को घोषित किया गया था। मेन्स रिजल्ट आने के बाद पास हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू जिसे पर्सनालिटी टेस्ट भी कहते हैं के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी।
ये भी पढ़ें- IPS अंजना कृष्णा: टाइपिस्ट की बेटी, सोलापुर DSP की UPSC रैंक और लाइफ फैक्ट्स
अब UPSC CSE मेन्स रिजल्ट 2025 का इंतजार लगभग खत्म होने वाला है। जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, पास उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए आगे बढ़ेंगे और उनका सिविल सर्विसेज में करियर तय होगा।
ये भी पढ़ें- IAS Without UPSC: क्या वाकई बिना यूपीएससी पास किए बन सकते हैं आईएएस ऑफिसर?