UP Police Constable भर्ती परीक्षा की नई डेट आई, 60244 पदों के लिए अगस्त में Exam

UP Police Constable Re-Exam Date 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा की नई डेट जारी कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त से 31 अगस्त तक किया जायेगा। बता दें कि पेपर लीक मामलों के कारण पहले आयोजित परीक्षा रद्द कर दी गई थी। अब दोबारा डेट आई है।

UP Police Constable Re-Exam Date 2024 Announced: यूपी पुलिस री-एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। 60,244 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा अब 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। प्रत्येक शिफ्ट में करीब 5 लाख कैंडिडेट शामिल होंगे। परीक्षा के बीच में जन्माष्टमी की छुट्टी को देखते हुए गैप रखा गया है। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा  17 और 18 फरवरी, 2024 को चार शिफ्ट में आयोजित की गई थी। परीक्षा में 48 लाख से अधिक कैंडडेट शामिल हुए थे। लेकिन राज्य सरकार ने 24 फरवरी को यह परीक्षा रद्द कर दी थी। जारी नया नोटिफिकेशन नीचे देखें।

 

Latest Videos

 

परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बोर्ड सख्त

गुरुवार को मीडिया को जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने और पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी एहतियाती कदम उठा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने 21 जून से यूपी पब्लिक एग्जामिनेशन (Prevention of Unfair Means) बिल, 2024 को नोटिफाई करके सरकारी परीक्षा के दौरान इस तरह के कदाचार को रोकने के लिए पहले ही सख्त विधेयक जारी कर दिया है, जिसमें पांच साल तक की कैद और जुर्माने का प्रावधान है। सरकारी भर्ती परीक्षाओं में कदाचार और संगठित धोखाधड़ी के लिए ₹1 करोड़ तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

क्यों रद्द हुई थी यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा

इस साल फरवरी में आयोजित यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का क्वेश्चन पेपर लीक हो गया था। छात्रों ने इसका विरोध किया था। जिसके बाद यूपी सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा रद्द करने का आदेश दिया था और छह महीने के भीतर इसे दोबारा आयोजित करने के निर्देश भी दिये थे। मामले में यूपी के 41 जिलों में 178 एफआईआर दर्ज की गई थीं। इसके अलावा पेपर लीक के दो मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा और रवि अत्री सहित कम से कम 400 लोगों को गौतम बौद्ध नगर से गिरफ्तार किया गया था। 

कैंडिडेट को राज्य परिवहन निगम की बस देगी फ्री सर्विस

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम निःशुल्क बस सेवा प्रदान करेगी। परीक्षा के लिए बस से जाने वाले कैंडिडेट को अपने एडमिट कार्ड की दो एक्स्ट्रा कॉपी प्रिंट कर अपने पास रखनी होगी। एग्जाम सेंटर वाले जिले में यात्रा करते समय आने और जाने के दौरान एडमिट कार्ड की एक-एक कॉपी बस कंडक्टर को देनी होगी।

ये भी पढ़ें

SSC CGL 2024: 17727 पोस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, 2 राउंड में सेलेक्शन

IBPS RRB XIII प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां है डाउनलोड Link

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi