UP Police Constable भर्ती परीक्षा की नई डेट आई, 60244 पदों के लिए अगस्त में Exam

Published : Jul 25, 2024, 01:26 PM ISTUpdated : Jul 25, 2024, 02:32 PM IST
UP Police constable Re Exam Date 2024 out

सार

UP Police Constable Re-Exam Date 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा की नई डेट जारी कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त से 31 अगस्त तक किया जायेगा। बता दें कि पेपर लीक मामलों के कारण पहले आयोजित परीक्षा रद्द कर दी गई थी। अब दोबारा डेट आई है।

UP Police Constable Re-Exam Date 2024 Announced: यूपी पुलिस री-एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। 60,244 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा अब 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। प्रत्येक शिफ्ट में करीब 5 लाख कैंडिडेट शामिल होंगे। परीक्षा के बीच में जन्माष्टमी की छुट्टी को देखते हुए गैप रखा गया है। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा  17 और 18 फरवरी, 2024 को चार शिफ्ट में आयोजित की गई थी। परीक्षा में 48 लाख से अधिक कैंडडेट शामिल हुए थे। लेकिन राज्य सरकार ने 24 फरवरी को यह परीक्षा रद्द कर दी थी। जारी नया नोटिफिकेशन नीचे देखें।

 

 

परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बोर्ड सख्त

गुरुवार को मीडिया को जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने और पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी एहतियाती कदम उठा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने 21 जून से यूपी पब्लिक एग्जामिनेशन (Prevention of Unfair Means) बिल, 2024 को नोटिफाई करके सरकारी परीक्षा के दौरान इस तरह के कदाचार को रोकने के लिए पहले ही सख्त विधेयक जारी कर दिया है, जिसमें पांच साल तक की कैद और जुर्माने का प्रावधान है। सरकारी भर्ती परीक्षाओं में कदाचार और संगठित धोखाधड़ी के लिए ₹1 करोड़ तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

क्यों रद्द हुई थी यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा

इस साल फरवरी में आयोजित यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का क्वेश्चन पेपर लीक हो गया था। छात्रों ने इसका विरोध किया था। जिसके बाद यूपी सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा रद्द करने का आदेश दिया था और छह महीने के भीतर इसे दोबारा आयोजित करने के निर्देश भी दिये थे। मामले में यूपी के 41 जिलों में 178 एफआईआर दर्ज की गई थीं। इसके अलावा पेपर लीक के दो मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा और रवि अत्री सहित कम से कम 400 लोगों को गौतम बौद्ध नगर से गिरफ्तार किया गया था। 

कैंडिडेट को राज्य परिवहन निगम की बस देगी फ्री सर्विस

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम निःशुल्क बस सेवा प्रदान करेगी। परीक्षा के लिए बस से जाने वाले कैंडिडेट को अपने एडमिट कार्ड की दो एक्स्ट्रा कॉपी प्रिंट कर अपने पास रखनी होगी। एग्जाम सेंटर वाले जिले में यात्रा करते समय आने और जाने के दौरान एडमिट कार्ड की एक-एक कॉपी बस कंडक्टर को देनी होगी।

ये भी पढ़ें

SSC CGL 2024: 17727 पोस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, 2 राउंड में सेलेक्शन

IBPS RRB XIII प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां है डाउनलोड Link

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है