UP Police में 60244 कांस्टेबल भर्ती पर बड़ा अपडेट, उम्र सीमा में मिली छूट, देखें नोटिफिकेशन

Published : Dec 27, 2023, 10:41 AM ISTUpdated : Dec 27, 2023, 03:53 PM IST
UPPBPB revises age limit for constable Recruitment 2023

सार

UP Police Constable Recruitment 2023: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 रजिस्ट्रेशन के लिए आयु सीमा रिवाइज्ड की गई है। नई आयु सीमाएं समेत जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां चेक करें। 

UP Police Constable Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, यूपीपीबीपीबी ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा में संशोधन किया है। ऑफिशियल नोटिस उम्मीदवार यूपीपीबीपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं। जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, बोर्ड ने सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट प्रदान की है।

UP Police Constable Recruitment 2023: अब इस उम्र सीमा के कैंडिडेट्स भी कर सकते हैं आवेदन

इससे पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, पदों के लिए आवेदन करने की आयु सीमा पुरुष उम्मीदवारों के लिए 18 से 22 वर्ष के बीच थी यानी उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 2001 से पहले और 01 जुलाई 2005 के बाद नहीं होना चाहिए और महिलाओं के लिए 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए। अभ्यर्थी यानी अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 1998 से पहले और 01 जुलाई 2005 के बाद नहीं होना चाहिए। आयु सीमा में बदलाव के साथ अब 18 से 25 वर्ष के बीच के पुरुष उम्मीदवार और 18 से 28 वर्ष के बीच की महिला उम्मीदवार कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं।

UP Police Constable Recruitment 2023: रजिस्ट्रेशन आज से

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 27 दिसंबर से शुरू हो रही है और 16 जनवरी, 2024 को समाप्त होगी। आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 18 जनवरी, 2024 तक है। यह भर्ती अभियान संगठन में 60244 पदों को भरेगा। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार यूपीपीबीपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।

UP Police Constable Recruitment 2023 Official Notice Here

ये भी पढ़ें

UP पुलिस में 60244 कांस्टेबल पदों के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, आवेदन कैसे करें? योग्यता, फीस समेत डिटेल

 

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए