
UP Police Result 2025 Out: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी इसे ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइज कट-ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं। इस भर्ती के तहत कुल 60,244 कांस्टेबल पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए थे। इस परीक्षा में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, क्योंकि 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को 10 शिफ्टों में आयोजित हुई थी।
UP Police Constable Result 2025 Direct Link To Check
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर, 1,74,317 उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए चुना गया था। अब फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है। UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षा में शामिल और रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा। इसकी मदद से उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
UPPRPB ने चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट छह अलग-अलग कैटेगरी में जारी की है-
UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती: कहां और कैसी होगी ट्रेनिंग प्रक्रिया?
चयनित 60,244 उम्मीदवारों को कुल 9 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। पहले 1 महीने का प्रारंभिक प्रशिक्षण (JTC) राज्य के सभी 75 जिलों में होगा। इसके बाद शेष 9 महीने की मुख्य ट्रेनिंग विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों पर पूरी कराई जाएगी।