
UP Home Guard Bharti 2025: यूपी में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने राज्य में 41,424 होमगार्ड पदों पर भर्ती का बड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लंबे समय बाद इतनी बड़ी भर्ती निकलने से युवाओं में उत्साह है। अगर आप 10वीं पास हैं और पुलिस विभाग में नौकरी का सपना देखते हैं, तो यह मौका बिल्कुल न छोड़ें। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख भी तय कर दी गई है। इस बार चयन प्रक्रिया भी पूरी तरह पारदर्शी और सरल रखी गई है। नीचे आवेदन प्रक्रिया से लेकर योग्यता, फीस, उम्र सीमा और चयन प्रक्रिया तक पूरी डिटेल पढ़ें।
इस भर्ती के लिए बोर्ड ने योग्यता 10वीं पास रखी है। कैंडिडेट के पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होनी चाहिए। उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदक की जन्मतिथि 1 जुलाई 1995 से 1 जुलाई 2007 के बीच होनी चाहिए। इस बार विस्तृत नियमों के अनुसार, यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल के बराबर माने जाने वाले सभी प्रमाणपत्र मान्य होंगे।
उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को कैटेगरी वाइज अलग-अलग फीस भरनी होगी। जिसमें जनरल, EWS, OBC कैटेगरी के कैंडिडेट को 400 रुपए और SC और ST कैटेगरी के कैंडिडेट को 300 रुपए एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से होगा।
इस भर्ती में उम्मीदवारों लिखित परीक्षा भी देनी होगी। परीक्षा में 100 सवाल होंगे। कुल अंक 100 मार्क्स, समय 2 घंटे का होगा। यह परीक्षा OMR शीट पर होगी। हर सवाल के 4 ऑप्शन्स में से सही जवाब चुनना होगा। अधिक जानकारी और आवेदन से रिलटेड लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइटuppbpb.gov.in पर विजिट करते रहें।
ये भी पढ़ें- UP Home Guard सरकारी नौकरी: सिलेक्शन कैसे होगा? रेस, हाइट और एग्जाम... जान लें वरना फॉर्म भरना बेकार
UP Home Guard Bharti 2025 में आवेदन करना बहुत आसान है। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं-
UP Home Guard Recruitment 2025 Detailed Notification
UP Home Guard Recruitment 2025 Direct Link to Apply
ये भी पढ़ें- UP Home Guard Tie Breaking Rules 2025: जानिए लिखित परीक्षा में बराबर नंबर आए तो कौन होगा सेलेक्ट?