UPPBPB Home Guard Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए 41424 सरकारी पद, जानिए उम्र सीमा?

Published : Nov 24, 2025, 06:33 PM IST
UP Home Guard Sarkari Naukri 2025

सार

Home Guard Jobs UP 2025: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने 41,424 होमगार्ड पदों पर वैकेंसी निकाली है। 10वीं पास उम्मीदवार 17 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जाने आवेदन करने का तरीका, योग्यता, फीस समेत डिटेल।

UP Home Guard Bharti 2025: यूपी में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने राज्य में 41,424 होमगार्ड पदों पर भर्ती का बड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लंबे समय बाद इतनी बड़ी भर्ती निकलने से युवाओं में उत्साह है। अगर आप 10वीं पास हैं और पुलिस विभाग में नौकरी का सपना देखते हैं, तो यह मौका बिल्कुल न छोड़ें। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख भी तय कर दी गई है। इस बार चयन प्रक्रिया भी पूरी तरह पारदर्शी और सरल रखी गई है। नीचे आवेदन प्रक्रिया से लेकर योग्यता, फीस, उम्र सीमा और चयन प्रक्रिया तक पूरी डिटेल पढ़ें।

UPPBPB Home Guard Vacancy: आवेदन की लास्ट डेट

  • अप्लाई करने की लास्ट उेट: 17 दिसंबर 2025
  • फीस जमा करने की लास्ट डेट: 20 दिसंबर 2025
  • आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट : uppbpb.gov.in से

UP Home Guard Bharti Age Limit 2025: क्या है ऊपरी उम्र सीमा?

इस भर्ती के लिए बोर्ड ने योग्यता 10वीं पास रखी है। कैंडिडेट के पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होनी चाहिए। उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदक की जन्मतिथि 1 जुलाई 1995 से 1 जुलाई 2007 के बीच होनी चाहिए। इस बार विस्तृत नियमों के अनुसार, यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल के बराबर माने जाने वाले सभी प्रमाणपत्र मान्य होंगे।

UP Home Guard Application Fee: आवेदन शुल्क कितना लगेगा?

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को कैटेगरी वाइज अलग-अलग फीस भरनी होगी। जिसमें जनरल, EWS, OBC कैटेगरी के कैंडिडेट को 400 रुपए और SC और ST कैटेगरी के कैंडिडेट को 300 रुपए एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से होगा।

UP Home Guard Selection Process: लिखित परीक्षा पैटर्न?

इस भर्ती में उम्मीदवारों लिखित परीक्षा भी देनी होगी। परीक्षा में 100 सवाल होंगे। कुल अंक 100 मार्क्स, समय 2 घंटे का होगा। यह परीक्षा OMR शीट पर होगी। हर सवाल के 4 ऑप्शन्स में से सही जवाब चुनना होगा। अधिक जानकारी और आवेदन से रिलटेड लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइटuppbpb.gov.in पर विजिट करते रहें।

ये भी पढ़ें- UP Home Guard सरकारी नौकरी: सिलेक्शन कैसे होगा? रेस, हाइट और एग्जाम... जान लें वरना फॉर्म भरना बेकार 

UP Home Guard Recruitment 2025: आवेदन कैसे करें? 

UP Home Guard Bharti 2025 में आवेदन करना बहुत आसान है। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं-

  • सबसे पहले UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in ओपन करें।
  • अब होमपेज पर दिख रहे लिंक 'Home Guard Recruitment 2025 Apply Online' पर क्लिक करें।
  • अब नया पेज खुलेगा जहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटो, सिग्नेचर और 10वीं की मार्कशीट अपलोड करें।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन फीस जमा करें।
  • आखिर में फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज की एक कॉपी प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

UP Home Guard Recruitment 2025 Detailed Notification

UP Home Guard Recruitment 2025 Direct Link to Apply 

ये भी पढ़ें- UP Home Guard Tie Breaking Rules 2025: जानिए लिखित परीक्षा में बराबर नंबर आए तो कौन होगा सेलेक्ट?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?