
Aditya Vikram Agarwal UPSC Success Story: बहादुरगढ़ (झज्जर, हरियाणा) के रहने वाले आदित्य विक्रम अग्रवाल ने UPSC CSE 2024 में ऑल इंडिया रैंक 9 हासिल कर सबका दिल जीत लिया है। वो इस वक्त अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस खुशी को मना रहे हैं। जब उनसे उनकी यात्रा और संघर्ष के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बेहद सच्चे शब्दों में अपना अनुभव साझा किया।
आदित्य विक्रम अग्रवाल ने अपनी UPSC सफलता से पहले संघर्ष के बारे में बताया कहा- "ये मेरा पांचवां अटेम्प्ट था। इससे पहले दो बार मेरा इंटरव्यू तक हुआ, लेकिन सेलेक्शन नहीं हो पाया। उस वक्त बहुत बुरा लगा, लेकिन कभी हार नहीं मानी। मैं हर बार फिर से उठ खड़ा हुआ और आगे बढ़ा। मेडिटेशन ने मुझे हमेशा मानसिक रूप से शांत रखने में मदद की।"
"लोग पूछते हैं कि कैसे मोटिवेट रहते थे? तो मेरा जवाब है, मोटिवेशन थोड़े समय तक काम करता है, लेकिन रूटीन अगर सही हो, तो वो लंबे समय तक साथ देता है। मेरा रोज का रूटीन यही था सुबह उठकर लाइब्रेरी जाना, दिनभर पढ़ाई करना और शाम को घर लौटना। इस रूटीन ने मुझे डिसिप्लिन में रखा और मैंने यही ठान लिया था कि बस करना है, तो कर के ही मानना है।"
जब उनसे पूछा गया कि इस सफलता का सबसे बड़ा श्रेय किसे देंगे, तो उन्होंने साफ कहा- “मैं किसी एक नाम को नहीं ले सकता, लेकिन मम्मी-पापा और बड़ी बहन ये तीनों हमेशा मेरे साथ खड़े रहे।” आदित्य विक्रम अग्रवाल की कहानी उन यूपीएससी एस्पिरेंट्स के लिए एक प्ररेणा है, जो एक या दो बार की असफलता से ही घबरा जाते हैं और तैयारी बीच में ही छोड़ देते हैं।