UPSC Civil Services 2023 इंटरव्यू शेड्यूल जारी, जानें कब से शुरू है यूपीएससी पर्सनालिटी टेस्ट

Published : Dec 19, 2023, 05:23 PM ISTUpdated : Dec 19, 2023, 05:25 PM IST
UPSC Civil Services 2023 interview schedule released

सार

UPSC Civil Services 2023 interview schedule released: यूपीएससी सिविल सेवा 2023 इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया गया है। तारीखें आगे चेक कर सकते हैं।

UPSC Civil Services 2023 interview schedule released: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा 2023 इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। इंटरव्यू शेड्यूल या पर्सनालिटी टेस्ट की तारीखें उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

यूपीएससी सिविल सेवा 2023 इंटरव्यू 2 जनवरी से 

सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2023 का इंटरव्यू 2 जनवरी से शुरू होगा और 16 फरवरी, 2024 को समाप्त होगा। कुल 1026 उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होना होगा। पूर्वाह्न सत्र के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह 9 बजे और दोपहर के सत्र के लिए दोपहर 1 बजे है।

ट्रैवलिंग एक्सपेंस रिम्बर्समेंट मिलेगी

इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में उपस्थित होने के लिए ट्रैवलिंग एक्सपेंस की रिम्बर्समेंट दी जाएगी जो केवल सेकंड/स्लीपर श्रेणी ट्रेन किराया (मेल एक्सप्रेस) तक सीमित होगी।

यूपीएससी सिविल सेवा 2023 इंटरव्यू शेड्यूल: कैसे डाउनलोड करें

पर्सनालिटी टेस्ट डेट्स शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सेवा 2023 इंटरव्यू शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार तारीखें देख सकते हैं।
  • पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

कब हुई थी यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2023

यूपीएससी मुख्य परीक्षा 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर, 2023 को आयोजित की गई थी। रिजल्ट 8 दिसंबर, 2023 को घोषित किया गया था। जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे पर्सनालिटी टेस्ट के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं।

Direct link to download UPSC Civil Services 2023 interview schedule

ये भी पढ़ें

AAI Junior Executive 2023 एडमिट कार्ड जारी, aai.aero से करें डाउनलोड, Link

IIT ग्रेजुएट, नौकरी छोड़ी, 5 हजार से शुरुआत, अब 1100 करोड़ की कंपनी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए