UPSC Civil Services Mains 2025 का टाइमटेबल जारी, 22 अगस्त से शुरू है एग्जाम, देखें शेड्यूल

Published : Jul 15, 2025, 10:50 AM ISTUpdated : Jul 15, 2025, 11:07 AM IST
UPSC Civil Services Mains 2025 Schedule Released

सार

UPSC Civil Services Mains 2025: यूपीएससी की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 का टाइमटेबल जारी कर दिया गया है। परीक्षा 22 अगस्त से शुरू है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से यूपीएससी मेन्स परीक्षा 2025 का टाइम-टेबल चेक कर सकते हैं।

UPSC Civil Services Mains 2025 Schedule Released: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का टाइमटेबल ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में UPSC प्रीलिम्स परीक्षा पास कैंडिडेट शामिल होंगे। UPSC CSE Mains 2025 शेड्यूल जारी होने के बाद अब कैंडिडेट्स को उसके हिसाब से अपनी तैयारी सेट करने में आसानी होगी। आगे जानिए कब से शुरू है UPSC Mains Exam 2025 और कितनी है वैकेंसी।

UPSC Mains 2025 की परीक्षाएं कब से शुरू होंगी

जारी ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार इस बार UPSC Mains 2025 परीक्षाएं 22 अगस्त 2025 से शुरू हो रही है। सबसे पहले Essay Paper आयोजित किया जाएगा। यूपीएससी मेंस परीक्षा में निबंध लेखन का यह पेपर बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस परीक्षा का आखिरी पेपर 31 अगस्त को होगा, जिसमें कैंडिडेट अपने ऑप्शनल पेपर 2 की परीक्षा देंगे। UPSC Civil Services Mains Exam 2025 की डेट 22 अगस्त, 23, 24, 30 और 31 अगस्त है। परीक्षा हर दिन दो सेशन में आयोजित होगी। पहले सेशन में सुबह की शिफ्ट 9 बजे से 12 बजे तक चलेगी। दूसरे सेशन यानी दोपहर की शिफ्ट में परीक्षा 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी और 5 बजकर 30 मिनट तक आयोजित होगी।

UPSC Exam 2025 इस बार कितनी वैकेंसी

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार UPSC इस कुल 979 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इनमें से 38 पद दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। जिसमें 12 पद दृष्टिबाधित यानी blindness या low vision वाले उम्मीदवारों के लिए। 7 पद श्रवण बाधित यानी deaf या hard of hearing वाले उम्मीदवारों के लिए। 10 पद हाथ-पैर की गति से जुड़ी परेशानी यानी locomotor disability उम्मीदवारों के लिए और 9 पद multiple disability जैसे deaf blindness वाले उम्मीदवारों के लिए हैं।

ये भी पढ़ें- TS POLYCET 2025 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक, आगे का प्रोसेस

कब हुई थी UPSC प्रीलिम्स, मेंस के बाद आगे का प्रोसेस क्या है

UPSC प्रीलिम्स 2025 परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की गई थी। इसमें दो ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर थे, हर पेपर 2 घंटे का और 200 मार्क्स का था। इस परीक्षा का रिजल्ट जून 2025 में जारी किया गया था। बता दें कि UPSC मेंस परीक्षा के बाद, जिन उम्मीदवारों का सेलेक्शन होगा, उन्हें इंटरव्यू या UPSC पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। यूपीएससी मेन्स परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट किसी भी तरह के लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर रेगुलर विजिट करते रहें।

ये भी पढ़ें- UPSC GK Questions in Hindi 2025: जनरल स्टडीज के 40 सबसे जरूरी सवाल-जवाब, बार-बार पूछे जाते हैं

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?
कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां