UPSC CMS Exam 2024: 827 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, Direct Link, पात्रता, उम्र सीमा, फीस चेक करें

Published : Apr 10, 2024, 06:24 PM IST
UPSC CMS Exam 2024 Registration Link

सार

827 पदों के लिए यूपीएससी सीएमएस एग्जाम 2024 रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।

UPSC CMS Exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने 10 अप्रैल, 2024 को यूपीएससी सीएमएस एग्जाम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार संयुक्त चिकित्सा सेवा एग्जाम 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 अप्रैल

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 अप्रैल, 2024 को समाप्त होगी। करेक्शन विंडो 1 मई को खुलेगी और 7 मई, 2024 को बंद हो जाएगी। यदि कोई उम्मीदवार इस अवधि के दौरान अपने ओटीआर प्रोफाइल में कोई बदलाव करना चाहता है, तो उसे ओटीआर प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करना चाहिए और उसके अनुसार आवश्यक कार्य करना चाहिए।

827 पदों पर बहाली

यूपीएससी सीएमएस एग्जाम 2024 भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से संगठन में 827 पदों पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की बहाली की जायेगी। जिसमें-

  • केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर उप-कैडर में मेडिकल ऑफिसर ग्रेड: 163 पद
  • रेलवे में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी: 450 पद
  • नई दिल्ली नगर पालिका परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर: 14 पद
  • दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-II: 200 पद

पात्रता मापदंड

एग्जाम में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को फाइनल एम.बी.बी.एस. के लिखित और प्रैक्टिकल एग्जाम में उत्तीर्ण होना चाहिए। इस एग्जाम के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त, 2024 को 32 वर्ष नहीं होनी चाहिए यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त, 1992 से पहले नहीं होना चाहिए।

UPSC CMS Exam 2024 Detailed Notification Here

UPSC CMS Exam 2024 Direct link to apply here

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को रुपये का शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है। 200/- या तो एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके पेमेंट कर सकते हैं। महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

पेमेंट मोड

जो आवेदक "नकद द्वारा भुगतान" मोड का विकल्प चुनते हैं, उन्हें भाग- II रजिस्ट्रेशन के दौरान सिस्टम द्वारा जेनरेट की गई पे-इन स्लिप प्रिंट करनी होगी और केवल अगले कार्य दिवस पर एसबीआई ब्रांच के काउंटर पर शुल्क जमा करना चाहिए। "नकद द्वारा भुगतान" मोड विकल्प 29 अप्रैल, 2024 को 23.59 बजे यानी समापन तिथि से एक दिन पहले निष्क्रिय कर दिया जाएगा। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

कभी पढ़ने के लिए किया केस, आज 400 Cr की कंपनी, जानिए श्रीकांत बोला को

NEET UG 2024 रजिस्ट्रेशन का आज आखरी मौका, इसके बाद जारी होगा एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप, एडमिट कार्ड

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?