UPSC CSE Interview 2025: यूपीएससी पर्सनैलिटी टेस्ट 8 दिसंबर से, जानिए कितने कैंडिडेट होंगे शामिल

Published : Dec 03, 2025, 10:48 AM IST
UPSC 2025

सार

UPSC CSE Interview Schedule 2025: UPSC ने सिविल सर्विसेज 2025 इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। नोटिस में बताया गया है कि e-Summon Letter जल्द वेबसाइट पर जारी होगा। जानें इंटरव्यू में कितने कैंडिडेट शामिल होंगे, रिपोर्टिंग टाइम समेत डिटेल।

UPSC Civil Services Interview Schedule 2025: UPSC ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2025 के इंटरव्यू शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा कर दी है। मेन एग्जाम पूरा होने के बाद अब उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि आयोग ने पर्सनैलिटी टेस्ट की पूरी डेटशीट वेबसाइट पर जारी कर दी है। जो भी कैंडिडेट इस राउंड में क्वालिफाई हुए हैं, वे अब तय तारीख और समय के अनुसार अपने इंटरव्यू में शामिल होंगे। यूपीएससी इंटरव्यू वही चरण है जहां उम्मीदवारों की कम्युनिकेशन स्किल, प्रेजेंस ऑफ माइंड और ओवरऑल पर्सनैलिटी का मूल्यांकन किया जाता है। इसलिए इसे सिविल सर्विसेज की सबसे अहम स्टेज माना जाता है।

UPSC इंटरव्यू कब होंगे, कितने कैंडिडेट होंगे शामिल?

UPSC के मुताबिक, सिविल सर्विसेज 2025 के इंटरव्यू 8 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 19 दिसंबर 2025 तक चलेंगे। इस बार कुल 649 उम्मीदवार पर्सनैलिटी टेस्ट में हिस्सा लेंगे।

  • फॉरनून सेशन की रिपोर्टिंग टाइम: सुबह 9 बजे
  • आफ्टरनून सेशन की रिपोर्टिंग टाइम: दोपहर 1 बजे
  • उम्मीदवारों को समय से पहले पहुंचकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

e-Summon Letter कब जारी होगा?

UPSC ने बताया है कि 649 उम्मीदवारों के e-Summon Letters बहुत जल्द वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इन्हें डाउनलोड करके प्रिंट निकालना जरूरी होगा। ध्यान रखें, इंटरव्यू की तारीख और समय बदलवाने की कोई रिक्वेस्ट सामान्य तौर पर स्वीकार नहीं की जाएगी, इसलिए तय समय पर ही पहुंचे।

ये भी पढ़ें- UPSC Preparation: यूपीएससी एस्पिरेंट्स के लिए जरूरी, लेबर कोड्स 2025 की 5 बड़ी बातें 

यूपीएससी इंटरव्यू में शामिल होने वाले कैंडिडेट को मिलेगा यात्रा भत्ता

इंटरव्यू देने आने वाले सभी कैंडिडेट्स को यात्रा का खर्च भी दिया जाएगा। यह सेकंड या स्लीपर क्लास ट्रेन किराए तक सीमित होगा। सिर्फ उसी यात्रा पर लागू होगा जो इंटरव्यू के लिए की गई हो।

ये भी पढ़ें- Job Interview 2025: एचआर इंटरव्यू में सबसे ज्यादा पूछता है ये 10 सवाल, जानें कैसे दें जवाब

UPSC इंटरव्यू शेड्यूल कैसे डाउनलोड करें?

यदि आप इंटरव्यू शेड्यूल देखना या डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें-

  • सबसे पहले UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर UPSC Civil Services 2025 Interview Schedule लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करते ही एक नया PDF खुल जाएगा।
  • उस PDF में अपना इंटरव्यू डेट और सेशन चेक करें।
  • बाद में जरूरत पड़े तो उपयोग के लिए इसकी एक प्रिंट कॉपी निकाल लें।

UPSC Civil Services 2025 Interview Schedule Link Here

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद