
UPSC CSE Prelims 2025 Notification Date Time: अगर आप देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक, UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2025 में शामिल होने का सपना देख रहे हैं, तो आपकी राह का पहला कदम आज से शुरू होने जा रहा है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने 22 जनवरी 2025 को इस परीक्षा का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है। इस परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य उच्च पदों पर चयन का मौका मिलता है, जो न केवल करियर बल्कि देश सेवा का अनमोल अवसर भी है। परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी, और आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 फरवरी 2025 है। जानिए इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया और अन्य जरूरी जानकारियां। याद रखें, इस परीक्षा में सफलता मेहनत, समर्पण और रणनीति के सही तालमेल से ही मिलती है।
ये भी पढ़ें- स्विट्जरलैंड की नौकरी छोड़ UPSC का सपना किया पूरा, जानें कौन है अंबिका रैना
अगर आप UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो ये आसान स्टेप्स फॉलो करें-
ये भी पढ़ें- सुभाष चंद्र बोस के साहसिक फैसले और संघर्ष के 10 ऐतिहासिक किस्से