UPSC CSE Prelims 2025 एडमिट कार्ड जारी, यहां है Direct Link, जरूरी गाइडलाइन और कैटेगरी वाइज वैकेंसी देखें

Published : May 14, 2025, 05:03 PM IST
UPSC CSE Prelims 2025 Admit Card Out

सार

UPSC CSE Prelims 2025 Admit Card Out: UPSC CSE प्रीलिम्स 2025 के एडमिट कार्ड upsc.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा 25 मई को। रजिस्टर्ड कैंडिडेट जल्दी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

UPSC CSE Prelims 2025 Admit Card Out: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 (UPSC CSE Prelims 2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस साल UPSC CSE प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अब अपना ई-एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

कब है UPSC CSE Prelims 2025 एग्जाम

इस साल की UPSC CSE Prelims Exam 25 मई 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपना एडमिट कार्ड परीक्षा के अंतिम परिणाम आने तक सुरक्षित रखें, क्योंकि इसकी जरूरत आगे भी पड़ सकती है।

UPSC CSE Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?

कैंडिडेट को अपना यूपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा। स्टेप-बाय-स्टेप गाइड नीचे देखें-

  • सबसे पहले UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • ‘Admit Card’ सेक्शन में क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरें।
  • स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा।
  • डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
  • अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो या उसमें कोई गलती हो, तो UPSC को uscsp-upsc@nic.in पर ईमेल करें (सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9 से शाम 5 बजे तक)।

UPSC CSE Prelims 2025 Admit Card Direct Link to Download

UPSC परीक्षा केंद्र में जाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें कैंडिडेट (Instructions for Candidates)

  • परीक्षा केंद्र में प्रिंटेड एडमिट कार्ड और ओरिजिनल फोटो ID कार्ड (जैसा एडमिट कार्ड में दिया है) ले जाना जरूरी है।
  • जिन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर फोटो साफ नहीं है, या नाम और तारीख नहीं दिख रही, उन्हें 2 पासपोर्ट साइज फोटो (नाम और तारीख के साथ) और एक ID कार्ड के साथ एक अंडरटेकिंग ले जानी होगी।
  • परीक्षा स्थल में सुबह 9 बजे की शिफ्ट के लिए 8:30 बजे और दोपहर 2 बजे की शिफ्ट के लिए 1:30 बजे तक ही एंट्री मिलेगी। उसके बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • परीक्षा में सिर्फ ये सामान ले जाने की अनुमति है
  • एडमिट कार्ड का प्रिंट
  • ओरिजिनल फोटो ID
  • ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन
  • जरूरत पड़ने पर फोटो और अंडरटेकिंग
  • मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, किताबें, नोट्स, बैग, कीमती सामान आदि ले जाना सख्त मना है।
  • किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या अनुचित सामग्री मिलने पर कैंडिडेचर रद्द हो सकता है, यहां तक कि FIR भी दर्ज की जा सकती है।
  • OMR शीट भरने और अटेंडेंस साइन करने के लिए सिर्फ ब्लैक बॉल पेन का ही इस्तेमाल करें।
  • साधारण घड़ी पहनने की अनुमति है, लेकिन स्मार्ट वॉच नहीं।

UPSC CSE 2025: इस बार कितनी वैकेंसी निकली हैं?

2025 की UPSC सिविल सेवा परीक्षा के जरिए कुल 979 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें विभिन्न आरक्षित श्रेणियां भी शामिल हैं-

कैटेगरीवैकेंसी
दृष्टिबाधित (Blind/Low Vision) 12
श्रवण बाधित (Deaf/Hard of Hearing)7
चलने-फिरने में अक्षम (Locomotor Disability) 10
मल्टीपल डिसएबिलिटी (Multiple Disabilities) 9
कुल Benchmark Disability कोटे की वैकेंसी 38

UPSC CSE के जरिए IAS, IPS, IFS जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं में चयन होता है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?