UPSC NDA और NA भर्ती 2025: 406 पद, 31 दिसंबर तक आवेदन का मौका

Published : Dec 12, 2024, 12:56 PM IST
UPSC NDA, NA 2025

सार

UPSC ने NDA और NA परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी की है। 406 पदों के लिए 31 दिसंबर, 2024 तक आवेदन करें। आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहां देखें।

UPSC NDA and NA Recruitment 2025: यदि आपका सपना भारतीय सेना, नौसेना या वायुसेना में शामिल होकर देश की सेवा करना है, तो यह आपके लिए बेहतरीन अवसर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह परीक्षा उन युवाओं के लिए है जो अपने साहस, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के बल पर देश के रक्षक बनना चाहते हैं। NDA और NA जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाएं आपको सेना, नौसेना और वायुसेना के उच्च पदों पर पहुंचने का मार्ग प्रदान करती हैं। इस वर्ष की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान कुल 406 पदों के लिए आयोजित किया जा रहा है। यहां है आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, महत्वपूर्ण तिथियां और अन्य जरूरी जानकारी ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपना आवेदन पूरा कर सकें। जानिए इस परीक्षा की सभी खास बातें।

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर, 2024
  • आवेदन में सुधार की तिथि: 1 जनवरी से 7 जनवरी, 2025
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले
  • इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 406 पद भरे जाएंगे।

UPSC NDA and NA आवेदन शुल्क

  • सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा।
  • महिला, एससी/एसटी उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है।

UPSC NDA and NA पात्रता मानदंड

आयु सीमा

  • केवल अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई, 2006 से पहले और 1 जुलाई, 2009 के बाद नहीं होना चाहिए।

UPSC NDA and NA शैक्षिक योग्यता

आर्मी विंग (NDA)

  • 10+2 पैटर्न के तहत किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा।
  • एयरफोर्स और नेवी विंग (NDA), 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम (नेवल अकादमी):
  • 10+2 पैटर्न के तहत फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ 12वीं पास।

कैसे भरें UPSC NDA और NA आवेदन फॉर्म?

  • वेबसाइट पर जाएं: UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
  • ‘व्हाट्स न्यू’ सेक्शन देखें: होमपेज पर What's New सेक्शन में जाएं।
  • लिंक पर क्लिक करें: आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।
  • डिटेल्स भरें: सभी जरूरी जानकारी भरें।
  • सबमिट करें: आवेदन को सेव करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें।

UPSC NDA and NA application official notification

UPSC NDA and NA application form direct link

UPSC NDA और NA आवेदन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश

  • उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • आवेदन में किसी भी गलती को सही करने का मौका 1 से 7 जनवरी, 2025 तक दिया जाएगा।
  • अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें

कभी पढ़ाई के लिए किया संघर्ष, जगदीप धनखड़ वकील से उपराष्ट्रपति भवन तक

400 बिलियन डॉलर क्लब में अकेले एलन मस्क, जानिए उनकी सफलता की वजह

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Pariksha Pe Charcha 2026: रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 11 जनवरी, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
2025 के 10 सबसे चर्चित IAS अफसर, जिनपर रही देश की नजर