UPSC NDA NA 2 Result 2025 घोषित, जानें अगला कदम और SSB इंटरव्यू प्रोसेस

Published : Oct 02, 2025, 01:37 PM IST
UPSC NDA NA 2 Result 2025

सार

UPSC NDA NA 2 Result 2025 घोषित हो गया है। लिखित परीक्षा में क्वालिफाइड उम्मीदवारों के लिए अब अगला प्रोसेस SSB इंटरव्यू के लिए रजिस्ट्रेशन और तैयारी है। जानिए पूरी डिटेल।

UPSC NDA NA 2 Result 2025: एनडीए एनए 2 परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने रिजल्ट UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, 14 सितंबर 2025 को आयोजित NDA और Naval Academy परीक्षा के लिखित भाग के आधार पर, जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए गए हैं, उन्होंने सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई किया है। ये इंटरव्यू भारत की आर्मी, नेवी और एयर फोर्स विंग में एडमिशन के लिए 156वें नेशनल डिफेंस एकेडमी कोर्स और 118वें इंडियन नेवल एकेडमी कोर्स (INAC) के लिए होगा, जो 2 जुलाई 2026 से शुरू होगा।

UPSC NDA NA 2 क्वालिफाइड उम्मीदवारों के लिए आगे का प्रोसेस

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें अब SSB इंटरव्यू के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को दो हफ्तों के अंदर भारतीय सेना की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू की पूरी प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें वैल्यू एसेसमेंट, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनैलिटी टेस्ट और शारीरिक फिटनेस टेस्ट शामिल हैं। यह इंटरव्यू ही तय करेगा कि कौन से उम्मीदवार NDA या INAC के अगले कोर्स में शामिल होंगे।

UPSC NDA NA 2 Result 2025 Direct link to Download

ये भी पढ़ें- UPSC CMS 2025 इंटरव्यू शेड्यूल जारी: जानिए डेट, कब और कैसे डाउनलोड करें ई-समन लेटर

सफल कैंडिडेट इन बातों का रखें ध्यान

  • रिजल्ट और SSB कॉल लेटर केवल UPSC और Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड ही मान्य हैं।
  • SSB इंटरव्यू की तैयारी के लिए थ्योरेटिकल नॉलेज, फिजिकल फिटनेस और मानसिक तैयारी पर ध्यान दें।
  • रजिस्ट्रेशन समय पर न करने पर आपका SSB इंटरव्यू अटेंड करने का मौका छिन सकता है।

NDA NA परीक्षा में क्वालिफाई करना हर युवा उम्मीदवार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अब उन्हें SSB इंटरव्यू की तैयारी पूरी लगन और ध्यान से करनी होगी ताकि वे देश की सेवा करने के अपने सपने को साकार कर सकें।

ये भी पढ़ें- NEET PG Counselling 2025 शेड्यूल कब आएगा, कहां-कैसे चेक करें लेटेस्ट अपडेट

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Sarkari Naukri 2025: UCIL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, इस दिन तक करें अप्लाई
RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं