UPSC NDA & NA I 2024 Registration: 400 पोस्ट के लिए करें रजिस्ट्रेशन, फीस, आयु सीमा समेत डिटेल चेक करें

UPSC NDA & NA I 2024 Registration: 400 पदों के लिए यूपीएससी एनडीए और एनए I 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक आगे उपलब्ध है।

UPSC NDA & NA I 2024 Registration: संघ लोक सेवा आयोग ने 20 दिसंबर, 2023 को यूपीएससी एनडीए और एनए I 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी I के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 400 पदों पर योग्य व चयनित कैंडिडेट की भर्ती की जायेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी, 2024 तक है। पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य इंपोर्टेंट डिटेल आगे पढ़ें।

इंपोर्टेंट डेट्स

Latest Videos

आवेदन शुरू होने की तारीख: 20 दिसंबर, 2023

आवेदन की अंतिम तिथि: 9 जनवरी, 2024

करेक्शन विंडो: 10 जनवरी से 16 जनवरी 2024

वैकेंसी डिटेल्स

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी: 370 पद

नौसेना अकादमी (10+2 कैडेट प्रवेश योजना): 30 पद

पात्रता मापदंड

जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां उपलब्ध डिटेल नोटिफिकेशन के माध्यम से शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं।

UPSC NDA & NA I 2024 Detailed Notification Check Here

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों (नीचे नोट 2 में निर्दिष्ट एससी/एसटी उम्मीदवारों/महिला उम्मीदवारों/जेसीओ/एनसीओ/ओआर के वार्डों को छोड़कर जिन्हें शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है) को 100 रुपये का शुल्क देना आवश्यक है। शुल्क का भुगतान या तो भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में नकद द्वारा पैसा भेजकर, या वीजा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके या किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके किया जा सकता है। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

UPSC NDA & NA I 2024 Direct link to apply

ये भी पढ़ें

UPSC NDA NA I 2024 Examination: जानें कौन कर सकता है आवेदन और कौन नहीं? एलिजिबिलिटी, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

साल 2023 में इन 10 महिलाओं ने इंडियन आर्म्ड फोर्स में रचा इतिहास

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में बवंडर बाबा भी आ गए, सुनिए इनकी बवाल बातें
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'