साल 2023 में इन 10 महिलाओं ने इंडियन आर्म्ड फोर्स में रचा इतिहास
Education Dec 21 2023
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
कमांडर प्रेरणा देवस्थली
कमांडर प्रेरणा देवस्थली भारतीय नौसेना के बैटलशिप विशेष रूप से पश्चिमी बेड़े की कमान संभालने वाली भारतीय नौसेना में पहली महिला ऑफिसर के रूप में इतिहास रचने को तैयार हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्क्वाड्रन लीडर अवनि चतुर्वेदी
जनवरी में अवनि चतुर्वेदी विदेश में एरियल कॉम्बैट गेम में हिस्सा लेने वाली भारतीय वायु सेना (IAF) की पहली महिला फाइटर पायलट बनीं। Su-30MKI पायलट चतुर्वेदी IAF दल का हिस्सा थीं।
Image credits: social media
Hindi
ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी
ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी ने फ्रंटलाइन लड़ाकू यूनिट की कमान संभालने वाली पहली महिला वायु सेना ऑफिसर बन इतिहास रचा। फ्लाइट कमांडर के पद पर प्रमोट होने वाली पहली महिला अधिकारी भी बनी।
Image credits: social media
Hindi
विंग कमांडर दीपिका मिश्रा
विंग कमांडर दीपिका मिश्रा भारतीय वायु सेना में वीरता पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं। बाढ़ राहत अभियान के दौरान उनके साहस के लिए उन्हें सम्मानित किया गया था।
Image credits: social media
Hindi
कैप्टन शिवा चौहान
फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स अधिकारी कैप्टन शिवा चौहान सियाचिन ग्लेशियर के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र कुमार पोस्ट पर सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं।
Image credits: social media
Hindi
आर्टिलरी रेजिमेंट में शामिल महिलाएं
इससे पहले लेफ्टिनेंट महक सैनी, लेफ्टिनेंट साक्षी दुबे, लेफ्टिनेंट अदिति यादव, लेफ्टिनेंट पवित्र मुदगिल, लेफ्टिनेंट आकांक्षा को सेना की प्रमुख आर्टिलरी रेजिमेंट में शामिल किया गया।