कमांडर प्रेरणा देवस्थली भारतीय नौसेना के बैटलशिप विशेष रूप से पश्चिमी बेड़े की कमान संभालने वाली भारतीय नौसेना में पहली महिला ऑफिसर के रूप में इतिहास रचने को तैयार हैं।
जनवरी में अवनि चतुर्वेदी विदेश में एरियल कॉम्बैट गेम में हिस्सा लेने वाली भारतीय वायु सेना (IAF) की पहली महिला फाइटर पायलट बनीं। Su-30MKI पायलट चतुर्वेदी IAF दल का हिस्सा थीं।
ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी ने फ्रंटलाइन लड़ाकू यूनिट की कमान संभालने वाली पहली महिला वायु सेना ऑफिसर बन इतिहास रचा। फ्लाइट कमांडर के पद पर प्रमोट होने वाली पहली महिला अधिकारी भी बनी।
विंग कमांडर दीपिका मिश्रा भारतीय वायु सेना में वीरता पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं। बाढ़ राहत अभियान के दौरान उनके साहस के लिए उन्हें सम्मानित किया गया था।
फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स अधिकारी कैप्टन शिवा चौहान सियाचिन ग्लेशियर के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र कुमार पोस्ट पर सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं।
इससे पहले लेफ्टिनेंट महक सैनी, लेफ्टिनेंट साक्षी दुबे, लेफ्टिनेंट अदिति यादव, लेफ्टिनेंट पवित्र मुदगिल, लेफ्टिनेंट आकांक्षा को सेना की प्रमुख आर्टिलरी रेजिमेंट में शामिल किया गया।