UPSC 2023: यूपीएससी प्रीलिम्स आंसर की जारी, Direct Link से करें डाउनलोड

Published : May 10, 2024, 05:33 PM ISTUpdated : May 10, 2024, 05:34 PM IST
UPSC Prelims Exam 2023 answer key

सार

UPSC Prelims 2023 answer key released: संघ लोक सेवा आयोग ने 28 मई 2023 को आयोजित यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम आंसर की जारी कर दी है। आंसर की डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे भी उपलब्ध है।

UPSC Prelims Exam 2023 answer key: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम 2023 की आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम 2023 आंसर की डाउनलोड करने का तरीका और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।

UPSC Prelims 2023 answer key Direct link

यूपीएससी प्रीलिम्स आंसर की कैसे चेक करें

  • यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होमपेज पर उपलब्ध हाइलाइट किए गए लिंक टैब सेलेक्ट करें।
  • सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023 की आंसर की पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही स्क्रीन पर पीडीएफ प्रदर्शित होगी।
  • अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले कर सुरक्षित रखें।

कब हुई थी यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2023

यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम 28 मई, 2023 को आयोजित की गई थी। जीएस 1 - सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और सीएसएटी दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की गई थी। यूपीएससी मेन्स परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की गई थी। यूपीएससी द्वारा जारी आंसर की में आयोग ने पेपर 1 जेनरल स्टडीज 1 की प्रत्येक चेन से एक क्वेश्चन हटा दिया है। कुल 200 अंकों के कुल 100 प्रश्न पूछे गये थे। जेनरल स्टडीज 2 के पेपर 2 में अधिकतम 200 अंकों के कुल 80 प्रश्न पूछे गये थे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी थी।

यूपीएससी 2023 के फाइनल रिजल्ट 16 अप्रैल को हुआ जारी, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर

यूपीएससी 2023 के फाइनल रिजल्ट 16 अप्रैल, 2024 को घोषित किए गए, जिसमें नियुक्ति के लिए कुल 1,016 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई। आदित्य श्रीवास्तव ने रैंक 1 के साथ टॉप किया। उसके बाद अनिमेष प्रधान रैंक 2 और डोनुरु अनन्या रेड्डी ने ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल किया।

UPSC Prelims Exam 2024 कब?

आम चुनाव 2024 के कारण यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम 2024 को 25 मई से 16 जून 2024 तक स्थगित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें

NIFT रिजल्ट nift.ac.in पर जारिए, ऐसे डाउनलोड करें अपना स्कोर कार्ड, Direct Link

NEET Exam 2024 पेपर सॉल्व करने कैंडिडेट्स से 10 लाख, कहा ब्लैंक छोड़ो

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?