UPSC Exam Delhi Metro Timing: 25 मई को दिल्ली मेट्रो का टाइमटेबल बदला, जानें किस रूट पर कितने बजे से चलेंगी ट्रेनें

Published : May 24, 2025, 12:06 PM IST
UPSC Prelims 2025 Delhi Metro Timing May 25

सार

UPSC Prelims 2025 Delhi Metro Advisory: UPSC प्रारंभिक परीक्षा के लिए दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। DMRC Revised Metro Timing के अनुसार 25 मई को सुबह 6 बजे से मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। जानिए अपने रूट का समय।

UPSC Prelims 2025 Delhi Metro Timing May 25: UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims 2025) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक जरूरी खबर है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 25 मई 2025, रविवार को दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया है। आमतौर पर रविवार को सुबह 7 बजे से शुरू होने वाली मेट्रो सेवाएं इस बार एक घंटे पहले यानी सुबह 6 बजे से शुरू होंगी। यह विशेष व्यवस्था सिर्फ 25 मई को लागू होगी, ताकि परीक्षार्थी समय पर अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें। DMRC ने एक ऑफिशियल बयान में कहा, "UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा को ध्यान में रखते हुए, रविवार 25 मई को मेट्रो की कुछ प्रमुख लाइनों पर सेवाएं सुबह 6:00 बजे से शुरू की जाएंगी।"

जानिए दिल्ली की किस मेट्रो लाइन पर कितने बजे से ट्रेनें चलेंगी

पिंक लाइन (Line-7)

  • रूट: मजलिस पार्क से मऊजपुर-बाबरपुर और शिव विहार से मऊजपुर-बाबरपुर
  • रविवार, 25 मई को ट्रेन सेवाएं सुबह 6:00 बजे से शुरू होंगी।
  • दोनों दिशाओं में यह बदलाव लागू रहेगा।

मैजेंटा लाइन (Line-8)

  • रूट: जनकपुरी वेस्ट से बोटेनिकल गार्डन
  • यहां भी मेट्रो सेवाएं सुबह 6:00 बजे से शुरू होंगी।
  • खास बात यह है कि कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से जनकपुरी वेस्ट के बीच ट्रेन संचालन सुबह 5:50 बजे से शुरू हो जाएगा।

ग्रे लाइन (Line-9)

  • रूट: ढांसा बस स्टैंड से द्वारका और वापस
  • इस रूट पर भी मेट्रो ट्रेनें सुबह 6:00 बजे से चलनी शुरू होंगी।

DMRC की अपील UPSC कैंडिडेट से अपील

DMRC ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय से पहले यात्रा की योजना बनाएं, विशेषकर UPSC परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी। दिल्ली मेट्रो की यह पहल लाखों अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी साबित हो सकती है। अगर आप भी UPSC परीक्षा देने जा रहे हैं, तो इस नई टाइमिंग के अनुसार अपनी यात्रा की प्लानिंग करें और किसी भी तरह की परेशानी से बचें।

नोट: 25 मई को होने वाली UPSC प्रारंभिक परीक्षा के कारण केवल एक दिन के लिए यह बदलाव किया गया है। आगे की किसी भी अपडेट के लिए DMRC की वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल्स चेक करते रहें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए